रांची : वाहन क्षतिग्रस्त करने पर दो पक्षों में विवाद
रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के अंजुमन अस्पताल के समीप शनिवार की रात दो पक्षों के बीच एक वाहन क्षतिग्रस्त करने को लेकर विवाद हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद दोनों पक्ष को समझा- बुझा कर शांत कराया. घटना को लेकर किसी पक्ष ने थाना में शिकायत दर्ज […]
रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के अंजुमन अस्पताल के समीप शनिवार की रात दो पक्षों के बीच एक वाहन क्षतिग्रस्त करने को लेकर विवाद हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पहुंची.
इसके बाद दोनों पक्ष को समझा- बुझा कर शांत कराया. घटना को लेकर किसी पक्ष ने थाना में शिकायत दर्ज नहीं करायी है. बताया जाता है कि एक महिला पार्षद अपने पति के साथ कहीं जा रही थी. अस्पताल के समीप एक बाइक लगा होने के कारण पार्षद पति को कार पार करने में परेशानी हुई. इस कारण उन्होंने कार से उतर कर बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया.