रांची : युवती प्रेमी के साथ मिली, परिजनों ने की प्रेमी को साथ ले जाने की कोशिश

रांची : जहानाबाद से लापता युवती जब शनिवार को अपने प्रेमी के साथ सिरम टोली चौक पर दिखी, तो युवती के परिजन उसके प्रेमी को भी अपने साथ जबरन ले जाने की कोशिश करने लगे़ युवती के परिजनों को ऐसा करता देख युवक डर से चिल्लाने लगा. उसे आशंका होने लगी कि कहीं उसके साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2018 12:58 AM
रांची : जहानाबाद से लापता युवती जब शनिवार को अपने प्रेमी के साथ सिरम टोली चौक पर दिखी, तो युवती के परिजन उसके प्रेमी को भी अपने साथ जबरन ले जाने की कोशिश करने लगे़ युवती के परिजनों को ऐसा करता देख युवक डर से चिल्लाने लगा.
उसे आशंका होने लगी कि कहीं उसके साथ कुछ अनहोनी न हो जाये. तब वहां पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने तत्काल मामले में कार्रवाई की. युवक-युवती को अपनी सुरक्षा में लेकर उन्हें चुटिया थाना की पुलिस को सौंप दिया. पुलिस के अनुसार युवक- युवती दोनों जहानाबाद के पाली थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. युवती को लेकर वहां के स्थानीय थाना में पहले से मामला दर्ज है. युवती ने मंदिर में युवक से शादी भी कर ली है.
युवती ने अपने परिजनों को फोन कर रांची में हाेने की जानकारी दी थी. इसके बाद उसके परिजन उसे लेने आये थे. यहां पहुंचे युवती के परिजन उनसे मिलने के दौरान युवक को भी जबरन गाड़ी में बैठाने लगे़ इसलिए युवक चिल्लाने लगा. पाली थाना की पुलिस को युवती के बरामद होने की सूचना दे दी गयी है.
पुलिस की टीम वहां से रांची के लिए निकल गयी है. पुलिस ने युवक को चुटिया थाना में और युवती को महिला थाना में सुरक्षा के दृष्टिकोण से रखा गया है. युवती का कहना है कि वह अपनी मरजी से युवक के साथ आयी थी. उसका अपहरण नहीं हुआ था.

Next Article

Exit mobile version