मास्टर प्लान में शामिल होंगे सात नये अंचल
रांची: वर्ष 2037 को ध्यान में रख कर तैयार किये जा रहे मास्टर प्लान में रांची के अलावा सात और अंचल / प्रखंड शामिल किये जायेंगे. मास्टर प्लान का प्रारूप तैयार करनेवाली कंपनी फीडबैक इंफ्रास्ट्रर को सरकार ने रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार (आरआरडीए) और ग्रेटर रांची डेवलपमेंट एजेंसी (जीआरडीए) के अधीन पड़नेवाले क्षेत्रों को भी […]
रांची: वर्ष 2037 को ध्यान में रख कर तैयार किये जा रहे मास्टर प्लान में रांची के अलावा सात और अंचल / प्रखंड शामिल किये जायेंगे.
मास्टर प्लान का प्रारूप तैयार करनेवाली कंपनी फीडबैक इंफ्रास्ट्रर को सरकार ने रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार (आरआरडीए) और ग्रेटर रांची डेवलपमेंट एजेंसी (जीआरडीए) के अधीन पड़नेवाले क्षेत्रों को भी मिला कर ड्राफ्ट बनाने का आदेश दिया है. आरआरडीए के क्षेत्र के अंतर्गत रातू, खूंटी, अनगड़ा, नामकुम, कांके, ओरमांझी व कर्रा अंचल के कुल 234 नये गांव शामिल किये गये हैं.
फीडबैक इंफ्रास्ट्रर को नये मास्टर प्लान में एक इनर रिंग रोड का खाका भी तैयार करने को कहा गया है. यह भविष्य की राजधानी के लगभग सभी किनारों के पास से निकलेगा. दूरी और यातायात की समस्या कम करने के लिए ही इसकी योजना बनायी जा रही है. कंपनी को वर्ष 2037 तक के लिए प्रत्येक पांच वर्षो के बाद सड़कों की आवश्यकता के मद्देनजर प्लानिंग करने को भी कहा गया है. साथ ही घनी आबादीवाले क्षेत्रों में ओपेन स्पेस और ग्रीन लैंड जैसी समस्याओं का निबटारा करने का निर्देश दिया गया है.