रांची : फ्लॉप था आदिवासी सम्मेलन, पर्दे के पीछे ईसाई मिशनरी

भाजपा का पलटवार रांची : भाजपा ने झाविमो के आदिवासी सम्मेलन को फ्लॉप करार दिया है़ भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि झारखंड के आदिवासी अब बाबूलाल मरांडी के झांसे में नहीं आनेवाले है़ं यह सम्मेलन ईसाई प्रायोजित था़ आदिवासी समुदाय के लोगों ने झाविमो के सम्मेलन को नकार दिया है़ बाबूलाल मरांडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2018 8:54 AM
भाजपा का पलटवार
रांची : भाजपा ने झाविमो के आदिवासी सम्मेलन को फ्लॉप करार दिया है़ भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि झारखंड के आदिवासी अब बाबूलाल मरांडी के झांसे में नहीं आनेवाले है़ं यह सम्मेलन ईसाई प्रायोजित था़ आदिवासी समुदाय के लोगों ने झाविमो के सम्मेलन को नकार दिया है़
बाबूलाल मरांडी आदिवासियों की घटती संख्या पर घड़ियाली आंसू बहा रहे है़ं पहली बार रघुवर सरकार ने राज्य में घट रही आदिवासियों की जनसंख्या की जांच को लेकर संसदीय कार्य मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा की अध्यक्षता में कमेटी बनायी है़ बहुत जल्द कमेटी सरकार को रिपोर्ट सौंपनेवाली है़ भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पहली बार राज्य सरकार विस्थापितों के हित में काम कर रही है, तो विपक्ष की छाती पर सांप लोट रहा है़
राज्य में पहली बार रघुवर दास की सरकार ने विस्थापितों को बसाने का काम किया है़ सरकार का लक्ष्य है पहले बसाओ, फिर लोगों से जमीन लो़ श्री शाहदेव ने कहा कि दरअसल विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं बचा है़ वर्षों से विपक्ष आदिवासियों को वोट बैंक बनाकर रखने का काम किया था़
आदिवासियों को विकास से जोड़कर रघुवर सरकार ने विपक्ष की राजनीति ही बंद कर दी है. यही वजह है कि संपूर्ण विपक्ष बौखलाया हुआ है़ भाजपा नेता ने कहा कि आज की रैली को ईसाई मिशनरियों का पूरा समर्थन मिला था़ बाबूलाल मरांडी और बंधु तिर्की सिर्फ मुखौटा के रूप मेें मंच पर थे. जनता ने संदेश दिया है कि पर्दे के पीछे से खेलनेवाले लोगों का अब नहीं चलने वाला है़

Next Article

Exit mobile version