रांची : हाइकोर्ट के जस्टिस अनंत बिजय सिंह की अदालत में सोमवार को जामताड़ा के राजा नंद गोपाल सिंह के नाम पर 9.50 करोड़ की धोखाधड़ी मामले के आरोपियों की अोर से दायर अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई, जिसे अदालत ने खारिज कर दी. प्रतिवादी की अोर से अधिवक्ता राजीव कुमार ने बताया कि मामले के आरोपी मुंबई के संजय सत्यानंद वर्मा व रांची के कुणाल वर्मा के विरुद्ध जामताड़ा की अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. उन पर गिरिडीह जिला में पालगंज स्थित 50 वर्ग मील खनन क्षेत्र के संबंध में आरोपियों द्वारा राजा नंद गोपाल सिंह के नाम पर 9.50 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है.
रांची : ठगी के आरोपियों को राहत नहीं
रांची : हाइकोर्ट के जस्टिस अनंत बिजय सिंह की अदालत में सोमवार को जामताड़ा के राजा नंद गोपाल सिंह के नाम पर 9.50 करोड़ की धोखाधड़ी मामले के आरोपियों की अोर से दायर अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई, जिसे अदालत ने खारिज कर दी. प्रतिवादी की अोर से अधिवक्ता राजीव कुमार ने बताया कि […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है