रांची : धनबाद कोयला तस्करी मामले की जांच की जिम्मेदारी सीआइडी आइजी को मिली

रांची : धनबाद कोयला तस्करी मामले की जांच की जवाबदेही सीआइडी के संगठित अपराध आइजी रंजीत प्रसाद को दी गयी है. इस संबंध में सीआइडी एडीजी अजय कुमार सिंह के स्तर से आदेश जारी किया गया है. वहीं आइजी को भी इस संबंध में पत्र दिया गया है. पूर्व में सीआइडी एसपी वाइएस रमेश को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2018 9:05 AM
रांची : धनबाद कोयला तस्करी मामले की जांच की जवाबदेही सीआइडी के संगठित अपराध आइजी रंजीत प्रसाद को दी गयी है. इस संबंध में सीआइडी एडीजी अजय कुमार सिंह के स्तर से आदेश जारी किया गया है.
वहीं आइजी को भी इस संबंध में पत्र दिया गया है. पूर्व में सीआइडी एसपी वाइएस रमेश को जांच की जवाबदेही देने संबंधी प्रस्ताव एडीजी के पास भेजा गया था. लेकिन एडीजी ने एसपी की जगह आइजी को जांच की जवाबदेही दी है. जांच के दौरान आइजी विभाग के कनीय पदाधिकारियों की मदद ले सकेंगे.
प्रभात खबर में छह और 19 जुलाई को खबर प्रकाशित होने के बाद गृह विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे ने मामले में डीजीपी डीके पांडेय से रिपोर्ट तलब की थी.
डीजीपी डीके पांडेय को लिखे पत्र में गृह सचिव ने कोयला तस्करी के सभी पहलुओं की विस्तृत एवं गहन जांच करने को कहा था. साथ ही जांच प्रतिवेदन सरकार को अविलंब सौंपे जाने का निर्देश दिया था.
जांच के क्रम में पाये गये दोषियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई करने और संलिप्त पदाधिकारियों के विरुद्ध कानूनी/प्रशासनिक कार्रवाई कर इसकी सूचना गृह विभाग को उपलब्ध कराने को कहा था.

Next Article

Exit mobile version