रांची : सदर थाना क्षेत्र के कोकर इमाम कोठी के समीप एक प्लाॅट के केयर टेकर के रूप में रह रहे गार्ड मोहन श्रीवास्तव (55 वर्ष) की हत्या चाकू मार कर अज्ञात अपराधियाें ने कर दी. घटना सोमवार सुबह करीब 10: 45 बजे की है.
लोगों ने घायल समझ मोहन श्रीवास्तव को रिम्स में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी दयानंद कुमार पहले घटनास्थल और बाद में रिम्स पहुंचे. घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त चाकू पुलिस ने बरामद किया है.
सीसीटीवी कैमरा में एक व्यक्ति के घर के अंदर जाने व निकलने का फुटेज पुलिस को मिला है़ पुलिस उस फुटेज के आधार पर अपराधी की शिनाख्त कर उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है़ मोहन श्रीवास्तव मूल रूप से पश्चिम बंगाल के कुलटी के रहनेवाले थे. वे वहीं के रहनेवाले एके तिवारी की जमीन की देखरेख करते थे. वह वहां बने आउट हाउस में रहते थे़
बताया जाता है मोहन श्रीवास्तव से कोई व्यक्ति सोमवार को मिलने आया था. जिस शख्स ने उन्हें चाकू मारा है़, वह अाधा घंटा तक मोहन श्रीवास्तव के साथ रहा. अाधा घंटा बातचीत करने के बाद उस शख्स ने उन्हें चाकू मार दिया.
चाकू उनके दाहिने छाती में गर्दन के नीचे मारी गयी है. गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद भी मोहन श्रीवास्तव चाकू लेकर हत्यारा के पीछे भागे भी थे़ लेकिन बाद में राेड पर आकर वे गिर गये. जब लोगों ने उन्हें गिरा हुआ देखा, तो तुरंत उठा कर रिम्स पहुंचाया़ रिम्स मेें चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.