रांची : सिपाही ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मार ली गोली

रांची : टाइगर मोबाइल के रूप में लालपुर थाना में कार्यरत जवान ओर्तन तिर्की (28 वर्ष) ने सर्विस रिवाॅल्वर से सिर में गोली मार कर आत्महत्या कर ली. वह गोंदा थाना क्षेत्र के मिसिरगोंदा में किराये के मकान में रहता था. घटना सोमवार की सुबह लगभग आठ बजे की है. घटना की जानकारी वन विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2018 9:06 AM
रांची : टाइगर मोबाइल के रूप में लालपुर थाना में कार्यरत जवान ओर्तन तिर्की (28 वर्ष) ने सर्विस रिवाॅल्वर से सिर में गोली मार कर आत्महत्या कर ली. वह गोंदा थाना क्षेत्र के मिसिरगोंदा में किराये के मकान में रहता था.
घटना सोमवार की सुबह लगभग आठ बजे की है. घटना की जानकारी वन विभाग में कार्य रत उसके दोस्त विल्सन ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सदर डीएसपी दीपक पांडेय, गोंदा थाना प्रभारी अनिल कुमार द्विवेदी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. एफएसएल की टीम भी जांच के लिए वहां पहुंची. रिवाल्वर को पुलिस ने जब्त कर लिया है. ओर्तन तिर्की मूल रूप से गुमला के पालकोट थाना क्षेत्र के पेटसेरा का रहनेवाला था़
सुसाइड नोट में पारिवारिक विवाद की बात आयी सामने : पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें घरेलू विवाद की बात सामने आयी है़ सदर डीएसपी दीपक पांडेय से पत्रकारों ने पूछा कि छुट्टी नहीं मिलने के कारण तो उसने आत्महत्या नहीं कर ली. उन्होंने कहा कि छुट्टी नहीं मिलने की कोई बात सामने नहीं आयी है़ हालांकि सुसाइड नोट में पारिवारिक विवाद की जो बात सामने आयी है, उसकी जांच की जा रही है. सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि वह आत्महत्या कर रहा है, इसमें किसी का कोई दोष नहीं है़
बंद कमरे के अंदर जमीन पर पड़ा था ओर्तन
सिपाही की मौत संदिग्धावस्था में हुई है़ उसकी मौत कैसे हुई, पुलिस की ओर से इसकी जांच की जा रही है़ वैसे घटना दुर्घटनावश हो सकती है या फिर यह आत्महत्या का मामला भी हो सकता है. जांच के बाद ही मामला साफ होगा़
अनीश गुप्ता, एसएसपी

Next Article

Exit mobile version