रांची : स्कूल परिसर तक बच्चों को बाइक और स्कूटी लाने की अनुमति नहीं : एसके सिन्हा
रांची : डीएवी गांधीनगर के प्राचार्य एसके सिन्हा ने कहा कि डीएवी समूह के स्कूलों में बच्चों को दोपहिया वाहन लाने पर सख्त मनाही है. गांधीनगर स्कूल भी एक आवासीय काॅलोनी में अवस्थित है. यहां वाहनों को स्कूल तक लाने की अनुमति नहीं है. अधिकतर बच्चे काॅलोनी में ही किसी परिचित के यहां स्कूटी और […]
रांची : डीएवी गांधीनगर के प्राचार्य एसके सिन्हा ने कहा कि डीएवी समूह के स्कूलों में बच्चों को दोपहिया वाहन लाने पर सख्त मनाही है. गांधीनगर स्कूल भी एक आवासीय काॅलोनी में अवस्थित है. यहां वाहनों को स्कूल तक लाने की अनुमति नहीं है. अधिकतर बच्चे काॅलोनी में ही किसी परिचित के यहां स्कूटी और मोटरसाइकिल लगा कर आ जाते हैं.
ऐसे बच्चों पर विद्यालय प्रबंधन की नजर रहती है. पकड़े जाने पर उनकी बाइक जब्त कर एक हजार रुपये तक का जुर्माना भी किया जाता है. इतना ही नहीं अभिभावकों को भी स्कूल बुला कर चेतावनी दी जाती है. उन्होंने कहा कि अभिभावकों की यह महती जिम्मेदारी है कि वे अपने बच्चों को स्कूटी तथा मोटरसाइकिल नहीं दें.
अभिभावकों को ही अपने बच्चों पर सख्ती बरतनी होगी और जिद करनेवाले बच्चों पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए. घर में ही बच्चों को अच्छे संस्कार देने की कोशिश करनी चाहिए.