13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM रघुवर ने कहा, देवघर से वासुकीनाथ धाम को जोड़ने वाली सड़क होगी फोरलेन

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि देवघर से वासुकीनाथ धाम जाने वाली सड़क को फोरलेन किया जायेगा. फोरलेन रोड का निर्माण कार्य वर्ष 2019 श्रावण महीने से पहले पूरा कर लिया जायेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को झारखंड मंत्रालय स्थित सभा कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वासुकीनाथ धाम पहुंचे कांवरिया श्रद्धालुओं […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि देवघर से वासुकीनाथ धाम जाने वाली सड़क को फोरलेन किया जायेगा. फोरलेन रोड का निर्माण कार्य वर्ष 2019 श्रावण महीने से पहले पूरा कर लिया जायेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को झारखंड मंत्रालय स्थित सभा कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वासुकीनाथ धाम पहुंचे कांवरिया श्रद्धालुओं से सीधी बातचीत की. देशभर के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे कांवरिया श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपने देवघर-वासुकीनाथ धाम यात्रा के अनुभवों को साझा किया.

कांवरिया श्रद्धालुओं के द्वारा व्यवस्था से संबंधित कुछ आवश्यक सुझाव भी दिये गये. मुख्यमंत्री ने कांवरिया श्रद्धालुओं द्वारा दिये गये सुझावों का स्वागत करते हुए कहा कि आपके द्वारा व्यवस्था से संबंधित सुधार हेतु प्राप्त सुझावों पर देवघर एवं दुमका जिला प्रशासन आवश्यक कार्रवाई करेगी.

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कांवरिया श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में देवघर एवं वासुकीनाथ धाम को राज्य सरकार सांस्कृतिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेगी. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देवघर एवं वासुकीनाथ धाम सांस्कृतिक एवं धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाए इस पर सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले वर्षों में देवघर से वासुकीनाथ धाम पहुंच पथ पर जाम की समस्या ना हो इसके लिए विशेष यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी.

उन्होंने कहा कि श्रावण महीने में लाखों श्रद्धालु कांवरिया देवघर से बासुकीनाथ धाम बाबा फौजदारी का दर्शन करने पधारते हैं. भीड़ अधिक होने के कारण थोड़ी-बहुत जाम की समस्या अवश्य होती है. इस पर जल्द सुधार किया जायेगा. रास्ते में कहीं पेयजल की समस्या ना हो इस पर जिला प्रशासन कार्य कर रही है. शुद्ध पेयजल कांवरिया श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है.

क्‍या कहा कांवरियों ने

मुख्यमंत्री रघुवर दास के समक्ष औरंगाबाद बिहार से आए कांवरिया श्रद्धालु बबलू जी ने कहा कि इस वर्ष की व्यवस्था बहुत ही उच्च स्तरीय तरीके से की गयी है. सुरक्षा, साफ सफाई, ठहरने की व्यवस्था का उत्तम प्रबंध किया गया है. गुवाहाटी आसाम से पहुंचे कांवरिया श्रद्धालु वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष की व्यवस्था कांवरिया श्रद्धालुओं के अनुकूल किया गया है जिससे कांवरिया श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानियों में कमी आयी है.

झारखंड के पलामू जिले से पहुंचे महिला कांवरिया सुनीता देवी ने मुख्यमंत्री के समक्ष कहा कि गत वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष शौचालय, ठहरने का प्रबंध, साफ सफाई एवं स्वास्थ्य सेवा पर अधिक बल दिया गया है जिससे कांवरिया श्रद्धालुओं का देवघर यात्रा सफल रहा है. पलामू जिले से ही पहुंचे महिला कांवरिया बिंदु देवी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा व्यवस्था ऐसी की गयी है कि यहां हर बार श्रावण महीने में आने को दिल करता है.

गया बिहार से पहुंचे कांवरिया रितिक ने कहा कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष व्यवस्था के स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा अच्छे कार्य किये गये हैं. थोड़ी बहुत जाम की समस्या अवश्य हुई है परंतु व्यवस्था उच्चस्तरीय है. औरंगाबाद बिहार से पहुंचे कांवरिया सरोज तिवारी ने बताया कि सुल्तानगंज से देवघर तक सरकार द्वारा निशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराना बहुत ही अच्छी पहल है. मेडिकल सुविधा भी इस वर्ष बहुत ही बढ़िया है. पैर में पड़ने वाले छालों का तुरंत इलाज हो पा रहा है.

मुख्यमंत्री ने कांवरिया श्रद्धालुओं से बात करते हुए कहा कि देवघर एवं दुमका जिला प्रशासन सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर उच्च स्तरीय सेवा कांवरिया श्रद्धालुओं को उपलब्ध करा रही है. देवघर एवं दुमका जिला प्रशासन बधाई के पात्र हैं. आने वाले दिनों में भी इसी तरह प्रशासन अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करता रहेगा.

मुख्यमंत्री ने वासुकिनाथ धाम क्षेत्र के लोगों एवं समाजसेवी संस्थाओं को बधाई दी और कहा कि जिस प्रकार लोग कांवरियों की सेवा कर रहे हैं इससे सिर्फ बासुकीनाथ धाम, देवघर या झारखंड का ही गौरव नहीं बढ़ा है बल्कि पूरे देश का गौरव बढ़ा है. मुख्यमंत्री ने व्यवस्था में समर्पित स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी सभी को बधाई दी. दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कांवरिया श्रद्धालुओं से मुख्यमंत्री को रू-ब-रू कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें