रांची : पहले गोली मारी, फिर खुद ले गये इलाज कराने, गिरफ्तार
रांची : मांडर में जिन लोगों ने अजय थापा को गोली मारी थी, वही उन्हें लेकर इलाज कराने मेडिका अस्पताल पहुंचे थे.पुलिस ने घटना में शामिल होने के आरोप में मेडिका से अपराधी बिट्टू मिश्रा, जमीन कारोबारी शाहदेव नगर निवासी ओम प्रकाश राय, संतोष पांडेय, उसका भाई संजय पांडेय, चंदवा निवासी और संतोष पांडेय का […]
रांची : मांडर में जिन लोगों ने अजय थापा को गोली मारी थी, वही उन्हें लेकर इलाज कराने मेडिका अस्पताल पहुंचे थे.पुलिस ने घटना में शामिल होने के आरोप में मेडिका से अपराधी बिट्टू मिश्रा, जमीन कारोबारी शाहदेव नगर निवासी ओम प्रकाश राय, संतोष पांडेय, उसका भाई संजय पांडेय, चंदवा निवासी और संतोष पांडेय का चालक एकलव्य कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एकलव्य के पास से हथियार भी बरामद किया है. यह जानकारी एसएसपी अनीश कुमार गुप्ता ने मंगलवार को दी.
एसएसपी ने बताया कि आपसी विवाद में एकलव्य ने अजय थापा को गोली मारी थी. इसके बाद इस बात को छिपाने के लिए संतोष पांडेय ने पुलिस को फोन कर उनके प्लॉट पर आकर अपराधियों द्वारा अजय थापा को गोली मारे जाने की बात कही. लेकिन पुलिस की जांच में इस बात की पुष्टि नहीं हुई. एसएसपी ने बताया कि संतोष ने जिस स्थान पर अजय को गोली मारने की जानकारी दी थी, उस स्थान की जांच करने पर पुलिस को कुछ नहीं मिला. इसके बाद उसके प्लॉट में बने एक कमरे की जांच की गयी. वहां से खून का धब्बा और गोली का एक खोखा बरामद किया गया.
एसएसपी ने बताया कि मेडिका में अजय थापा को इलाज के लिए लेकर पहुंचे लोगों से जब कड़ाई से पूछताछ की गयी, तो मामले का खुलासा हुआ. एसएसपी ने बताया कि वर्तमान में सभी को आर्म्स एक्ट के केस में जेल भेजा गया है.