13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : पॉलिटेक्निक कॉलेज के सीनियर व जूनियर छात्र भिड़े, एक गंभीर

रांची : बहू बाजार स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के सीनियर व जूनियर छात्र मंगलवार को किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गये़ इस क्रम में दोनों गुट ने एक दूसरे पर हरवे-हथियार से हमला कर दिया़ इससे जूनियर विंग के कई छात्र जख्मी हो गये़ इनमें एक छात्र रोहित को हॉकी स्टिक से गंभीर चोट […]

रांची : बहू बाजार स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के सीनियर व जूनियर छात्र मंगलवार को किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गये़ इस क्रम में दोनों गुट ने एक दूसरे पर हरवे-हथियार से हमला कर दिया़ इससे जूनियर विंग के कई छात्र जख्मी हो गये़ इनमें एक छात्र रोहित को हॉकी स्टिक से गंभीर चोट लगी है़ उसे बहू बाजार स्थित संत बरनाबस अस्पताल से रिम्स रेफर किया गया है़ वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
इधर, घटना की जानकारी मिलने पर लोअर बाजार थाना की पुलिस के साथ दूसरे थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और रणक्षेत्र में तब्दील पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों को वहां से खदेड़ा. बाद में सिटी डीएसपी राजकुमार मेहता सहित अन्य अधिकारी भी पहुंचे और मामला को शांत कराया़ एसएसपी के आदेश पर वहां काफी संख्या में जवानों को तैनात कर दिया गया है़
जानकारी के अनुसार हॉस्टल में रहनेवाले जूनियर छात्रों का कई दिनों से अपने कुछ सीनियर छात्रों से विवाद चल रहा था. हालांकि विवाद का कारण क्या था, इसका पता नहीं चल पाया है.
मंगलवार को यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ही गुट आपस में भिड़ गये. इस दौरान हॉकी स्टिक व अन्य हरवे-हथियार चलाये गये. मारपीट में दोनों ओर के छात्र जख्मी हुए़ जूनियर सेक्शन के एक छात्र रोहित को ज्यादा चोट लगी जबकि कई अन्य छात्र मामूली रूप से घायल हुए है़ं
बाहरी लड़कों को हॉस्टल में रखते हैं सीनियर छात्र
कॉलेज में पढ़नेवाले छात्रों ने बताया कि यहां सीनियर छात्र अक्सर बाहरी लड़कों को बुलाकर अपने हॉस्टल में रहने की जगह देते हैं. उन्हीं की वजह से अक्सर कॉलेज में मारपीट होती है.
सीनियर छात्र जूनियर छात्रों के साथ अक्सर मारपीट करते हैं. इससे पहले भी कई बार उनके साथ मारपीट की गयी है. इसकी जानकारी उन्होंने लिखित रूप से स्थानीय थाने को भी दी है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें