रांची : रिम्स प्रबंधन ने पक्ष रखने के लिए परिजनों को 29 को बुलाया
रांची : मेडिसिन विभाग के डॉ उमेश प्रसाद की यूनिट में महिला मरीज की मौत मामले की जांच कर रही टीम ने परिजनों को अपना पक्ष रखने के लिए 29 अगस्त की तिथि निर्धारित की है. रिम्स प्रबंधन 23 अगस्त को इस संबंध में पत्र जारी करेगा. पत्र के माध्यम से परिजनों से आग्रह किया […]
रांची : मेडिसिन विभाग के डॉ उमेश प्रसाद की यूनिट में महिला मरीज की मौत मामले की जांच कर रही टीम ने परिजनों को अपना पक्ष रखने के लिए 29 अगस्त की तिथि निर्धारित की है. रिम्स प्रबंधन 23 अगस्त को इस संबंध में पत्र जारी करेगा. पत्र के माध्यम से परिजनों से आग्रह किया जायेगा कि वह जांच टीम के सामने अपनी बातें रखें. साक्ष्य के रूप में गार्ड द्वारा दिये गये इंजेक्शन का फोटो या वीडियो उपलब्ध करायें, जिससे दोषियों को चिह्नित किया जा सके. इसके बाद टीम अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी. रिपोर्ट में दोषी पाये जाने वालों पर कार्रवाई के लिए जांच टीम प्रबंधन को अनुशंसा करेगी.
अधीक्षक डॉक्टर विवेक कश्यप ने बताया कि अभी जांच पूरी नहीं हुई है. इसलिए प्रबंधन से एक सप्ताह का समय मांगा गया है. गौरतलब है कि महिला मरीज को गार्ड द्वारा इंजेक्शन देने का मामला प्रकाश में आया था. इसके बाद प्रबंधन ने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था. जांच टीम ने सोमवार को गार्ड व नर्स से पूछताछ की थी. नर्स व गार्ड ने अपना-अपना पक्ष टीम के सामने रखा था.