रांची : प्रभात खबर चिकित्सक सम्मान समारोह व कवि सम्मेलन 25 को
रांची : प्रभात खबर चिकित्सक सम्मान समारोह का आयोजन 25 अगस्त को रिम्स ऑडिटोरियम में किया जायेगा़ इस समारोह में मेडिकल के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा देनेवाले चिकित्सकों को सम्मानित किया जायेगा. इस समारोह के अवसर पर शाम 5.30 बजे से कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जायेगा. इसमें देश के जानेमाने कवि डॉ विष्णु […]
रांची : प्रभात खबर चिकित्सक सम्मान समारोह का आयोजन 25 अगस्त को रिम्स ऑडिटोरियम में किया जायेगा़ इस समारोह में मेडिकल के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा देनेवाले चिकित्सकों को सम्मानित किया जायेगा.
इस समारोह के अवसर पर शाम 5.30 बजे से कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जायेगा. इसमें देश के जानेमाने कवि डॉ विष्णु सक्सेना, डॉ नसीम निखत, डॉ राहुल अवस्थी व डॉ अरुण जेमिनी शामिल होंगे और अपनी कविता से लोगों का मनोरंजन करेंगे़ इंट्री पास प्रभात खबर के कोकर कार्यालय से सुबह 11 से शाम पांच बजे तक प्राप्त कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए 9835482228 पर संपर्क किया जा सकता है़
– विष्णु सक्सेना
रेत पर नाम लिखने से क्या
फायदा एक आयी लहर कुछ
बचेगा नहीं…
– नसीम निखत
बंजारे हैं रिश्तों की तिजारत नहीं करते, हम लोग दिखावे की मोहब्बत नहीं करते…
– डाॅ राहुल अवस्थी
समंदर आंख का है इसमें तो तर भी नहीं सकता, जरा जी भी नहीं सकता-जरा मर भी नहीं सकता…
– अरुण जेमिनी
चीजों में कुछ चीजें बातों में कुछ बातें वो होंगी जिन्हें कभी देख नहीं पाओगे, 21वीं सदी में ढूंढ़ते रह…