तमाड़ : एलपीजी टैंकर पलटा, गैस रिसाव से मची अफरातफरी
जमशेदपुर-रांची एनएच पर तमाड़ के उलिडीह में हुई दुर्घटना तमाड़ : रांची-जमशेदपुर मार्ग पर तमाड़ के उलिडीह चौक के समीप एक एलपीजी गैस टैंकर(एनएल01जी4717)के पलट जाने से गैस का रिसाव होने लगा. घटना बुधवार शाम चार बजे के आसपास की है. बताया जा रहा है कि टैंकर में छेद हो जाने से गैस लीक हो […]
जमशेदपुर-रांची एनएच पर तमाड़ के उलिडीह में हुई दुर्घटना
तमाड़ : रांची-जमशेदपुर मार्ग पर तमाड़ के उलिडीह चौक के समीप एक एलपीजी गैस टैंकर(एनएल01जी4717)के पलट जाने से गैस का रिसाव होने लगा. घटना बुधवार शाम चार बजे के आसपास की है.
बताया जा रहा है कि टैंकर में छेद हो जाने से गैस लीक हो रही है. गैस निकलने के कारण उस रास्ते से गुजर रहे लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि प्रशासन ने एहतियात के तौर पर रांची-जमशेदपुर मार्ग को दोनों तरफ से बंद कर दिया है.
खबर लिखे जाने तक गैस का रिसाव इतना अधिक था कि आसपास के इलाके में धुआं भर गया था और रास्ता दिखायी नहीं पड़ रहा था. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तमाड़ पुलिस को दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सड़क के दोनों तरफ से आनेवाले वाहनों को रोक दिया. साथ ही फायर ब्रिगेड को भी बुला लिया है.
जानकारी के मुताबिक एलपीजी टैंकर जमशेदपुर से रांची की ओर जा रहा था. इसी क्रम में किसी वाहन को बचाने के चक्कर में संतुलन बिगड़ गया और सड़क से लगभग 20 फीट नीचे पुलिया में जा गिरा. जानकारी मिलने पर बुंडू डीएसपी केवी रमण भी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं.