22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सजेंगी खूबसूरत राखियां, रंग-बिरंगी राखियों से सज गया है बाजार, महिलाएं दे रहीं फ्री ट्रेनिंग

रांची : रक्षाबंधन का त्योहार 26 अगस्त को मनाया जायेगा. इसको लेकर रंग-बिरंगी राखियों का बाजार सज चुका है. राखी की दुकानों पर भीड़ जुट रही है. साथ ही राखी भेजने के लिए पोस्टऑफिस और कूरियर की दुकानों पर भी भीड़ देखी जा रही है. इधर राजधानी में महिलाएं और युवतियां अपने घरों में भी […]

रांची : रक्षाबंधन का त्योहार 26 अगस्त को मनाया जायेगा. इसको लेकर रंग-बिरंगी राखियों का बाजार सज चुका है. राखी की दुकानों पर भीड़ जुट रही है. साथ ही राखी भेजने के लिए पोस्टऑफिस और कूरियर की दुकानों पर भी भीड़ देखी जा रही है. इधर राजधानी में महिलाएं और युवतियां अपने घरों में भी डिजानइर राखियां बना रही हैं. कई महिलाएं राखी बनाने का नि:शुल्क ट्रेनिंग दे रही हैं, तािक महिलाएं और युवतियां स्वावलंबी बनें और उनका आत्मविश्वास बढ़े.
राखी बनाने में जुटी हैं ननद-भाभी
अपर बाजार की रहनेवाली दीपिका और रेखा शर्मा राखी बना रही हैं. दोनों रिश्ते में ननद भाभी भी है. अपने घर में राखी बनाने में जुटी हुई हैं. अब तक 17-18 डिजाइनर राखियां बना चुकी हैं. इन राखियों को सावन मेले में बिक्री के लिए रखा जाता है. दीपिका कहती हैं कि गोटा पत्ती, वेलवेट कपड़े, बूटी, ऊन, मोती सहित अन्य चीजों से राखी तैयार की जा रही है. इसकी कीमत पांच से 120 रुपये है़ साथ ही धान, चावल, चॉकलेट की भी राखी बनायी जा रही है.
सेना के जवानों के लिए भगवा राखी
बहुबाजार की रहने वाली बबीता वर्मा कई वर्षों से सेना के जवानों को राखी बनाकर भेजती हैं. साथ ही राखी बनाने की ट्रेनिंग भी देती हैं. वह कहती हैं कि सीमा पर तैनात जवानों के लिए कई वर्षों से राखी बना रही हैं. साथ ही रांची में विभिन्न जगहों पर इसका प्रशिक्षण भी देती हैं, ताकि बहनें इसे सीख कर स्वावलंबी बन सकें. वह ऊन, लेस, गोटा, फोम आदि से राखी तैयार करती हैं. जवानों के लिए इस बार भगवा रंग के कपड़े पर राखी डिजाइन की गयी है.
चॉकलेट राखी बना रही हैं अंकिता
कांके रोड की रहनेवाली अंकिता केडिया बच्चों के लिए स्पेशल चॉकलेट राखी तैयार कर रही है़ं इन राखियों पर कार्टून कैरेक्टर भी बनाये गये हैं. अंकिता कहती हैं कि बच्चों को चॉकलेट काफी पसंद है इसलिए राखी को यादगार बनाने क लिए 2017 से चॉकलेट राखी बना रही हैं. चॉकलेट में करीब 20-30 डिजाइन तैयार करती हैं. बच्चों के सेहत का ख्याल रखते हुए चॉकलेट से ही चिपकाया गया है़ चॉकलेट राखी की कीमत 40 रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें