17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IIT खड़गपुर के इस कोर्स में पहली बार टॉप-100 स्टूडेंट्स का दाखिला, IIT बांबे, NIT त्रिचि व IIIT इलाहाबाद पहली पसंद

रांची :जोसा काउंसेलिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इस वर्ष भी कंप्यूटर साइंस सभी ब्रांचों में विद्यार्थियों की पहली पसंद रहा. आइआइटी, एनआइटी या जीएफटीआइ सहित हर संस्थान में कंप्यूटर साइंस को पसंद किया गया है. सभी ग्रुप के संस्थानों में आइअाइटी में बांबे, एनआइटी में त्रिची और ट्रिपल आइटी में इलाहाबाद को विद्यार्थियों […]

रांची :जोसा काउंसेलिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इस वर्ष भी कंप्यूटर साइंस सभी ब्रांचों में विद्यार्थियों की पहली पसंद रहा. आइआइटी, एनआइटी या जीएफटीआइ सहित हर संस्थान में कंप्यूटर साइंस को पसंद किया गया है. सभी ग्रुप के संस्थानों में आइअाइटी में बांबे, एनआइटी में त्रिची और ट्रिपल आइटी में इलाहाबाद को विद्यार्थियों ने प्राथमिकता दी है. साथ ही विश्लेषनात्मक अध्ययन की रिपोर्ट बताती है कि 2018 के टॉप 100 विद्यार्थियों में किसी ने भी कंप्यूटर साइंस के लिए आइआइटी कानपुर को नहीं चुना. जबकि 10 साल बाद आइआइटी खड़गपुर में एक विद्यार्थी ने सीएस पढ़ने के लिए एडमिशन कराया है.

यह भी जानें

-2018 में टॉप 100 में 63 बांबे में और कानपुर में एक ने भी नहीं लिया दाखिला
-2017 में टॉप 100 में बांबे में 67, 2015 में 65 ने लिया था दाखिला
-आइअाइटी खड़गपुर में टॉप 100 के विद्यार्थी ने 10 साल बाद दाखिला लिया
-टॉप 1000 और 2000 रैंक वाले वाराणसी से ज्यादा गुवाहाटी में गये
-टॉप 1000 रैंक वाले गुवाहाटी 54, रूड़की में 46, वाराणसी में 37, हैदराबाद में 23 और इंदौर में 10 विद्यार्थी गये

शीर्ष 10 आइआइटी में कंप्यूटर साइंस ब्रांच की क्लोजिंग रैंक

(जनरल)
बांबे-59
दिल्ली-100
मद्रास-200
कानपुर-213
खड़गपुर-272
रूड़की-416
गुवाहाटी-554
हैदराबाद-777
वाराणसी-908
इंदौर-1264
शीर्ष 10 एनआइटी की क्लोजिंग रैंकिंग
त्रिची-1140
वारंगल-1745
सूरतकल-1767
इलाहाबाद-3504
राउरकेला-3576
कालीकट-4822
जयपुर-4879
नागपुर-4930
सूरत-5917
दिल्ली-5932
ट्रिपल आइटी में भी आइटी, सीएस ट्रेंड में रहा
इलाहाबाद (आइटी)-5700
ग्वालियर (सीएस)-1165
कांचीपुरम (सीएस)-15345
जबलपुर (सीएस)-15888
त्रिची (सीएस)-20101
सोनीपत (सीएस)-20650
पुणे (सीएस)-22427
श्रीसिटी चित्तूर (सीएस)-22525
सूरत (सीएस)-24555
कोटा (सीएस)-24951
टॉपर्स ने इन आइआइटी को प्राथमिकता दी
आइआइटी टॉप 100 टाॅप 500 टॉप 1000 टॉप 2000
बांबे 63 167 267 429
दिल्ली 30 114 186 308
मद्रास 6 50 102 210
खड़गपुर 1 49 111 237
कानपुर 0 54 136 225
अभिवावकों के लिए सुझाव
साइकोग्राफिक साेसाइटी के प्रमुख विकास कुमार कहते हैं कि विद्यार्थियों को यह जानने की जरूरत है कि स्कूल में टॉप 500, 1000 और दो हजार की रैंक में कितने स्टूडेंट हैं. आप बच्चे हैं और अपने परफॉरमेंस के हिसाब से अपना लक्ष्य तय करें. पैरेंट्स उस अनुसार विभिन्न आइआइटी को समझने का प्रयास करें. अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चे को टॉप आइआइटी के विषय में जरूर प्रेरित करें पर ऐसा माहौल न बनायें कि रैंक नीचे आ जाये तो बच्चा कुंठाग्रसित हो जाये़ टॉप रैंकर्स अपना लक्ष्य 100 से लेकर 500 तक बनायें.जेइइ एडवांस्ड के लिए 12वीं और 12वीं पास 10 फीसदी बच्चे पूरी तरह फोकस्ड रहें पर 90 फीसदी को जेइइ मेन और एडवांस्ड की दूरी को समझ कर अपनी पढ़ाई और बोर्ड पर फोकस अलग से बनाना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें