रांची : आदिवासी जन परिषद ने रामटहल चौधरी का पुतला दहन किया
रांची : आदिवासी जन परिषद के तत्वावधान में गुरुवार को अलबर्ट एक्का चौक पर सांसद रामटहल चौधरी का पुतला दहन किया गया.गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व एक कार्यक्रम में सांसद रामटहल चौधरी ने अपने संबोधन में आदिवासी समाज को शराबी अौर रेडियो तोड़ने वाला कहा था. इसी बयान के खिलाफ पुतला दहन किया गया. […]
रांची : आदिवासी जन परिषद के तत्वावधान में गुरुवार को अलबर्ट एक्का चौक पर सांसद रामटहल चौधरी का पुतला दहन किया गया.गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व एक कार्यक्रम में सांसद रामटहल चौधरी ने अपने संबोधन में आदिवासी समाज को शराबी अौर रेडियो तोड़ने वाला कहा था. इसी बयान के खिलाफ पुतला दहन किया गया. परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रेमशाही मुंडा ने कहा कि सांसद रामटहल चौधरी ने आदिवासी समाज को अपमानित किया है. इन्होंने कभी संसद में आदिवासी समाज या झारखंड के मुद्दों को लेकर आवाज नहीं उठायी.
प्रेमशाही मुंडा ने कहा कि परिषद इस मामले को लेकर एसटी/एससी आयोग को ज्ञापन सौंपेगा साथ ही मामले में एसटी-एससी थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराया जायेगा. मौके पर अभय भुंटकुंवर, किस्टो कुजूर, जयसिंह लुखड़, गोपाल बेदिया, भागीरथ मुंडा, पंकज उरांव, शांति सवैया आदि उपस्थित थे.