रांची : मांस जब्त कर लौट रही पुलिस पर हमले का प्रयास, खदेड़ा

रांची : सदर थाना क्षेत्र के लेम बड़गाई भागलपुर बस्ती में गुरुवार की सुबह मवेशी की कुर्बानी देने की सूचना पर जब पुलिस कार्रवाई के लिए पहुंची, तब एक पक्ष के लोग भड़क गये. पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया. इसके बाद भी पुलिस प्रतिबंधित मांस जब्त कर लौटने लगी. इस बीच आक्रोशित लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2018 6:34 AM
रांची : सदर थाना क्षेत्र के लेम बड़गाई भागलपुर बस्ती में गुरुवार की सुबह मवेशी की कुर्बानी देने की सूचना पर जब पुलिस कार्रवाई के लिए पहुंची, तब एक पक्ष के लोग भड़क गये. पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया. इसके बाद भी पुलिस प्रतिबंधित मांस जब्त कर लौटने लगी. इस बीच आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर हमला करने का प्रयास करते हुए खदेड़ दिया. आनन- फानन में पुलिस भी मांस को लेकर बड़गाई से निकल गयी.
इसके बाद बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष सड़क पर उतर आये. हालांकि पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया और अपने-अपने घरों में रहने की अपील की. इसके बावजूद आक्रोशित लोग पुलिस की बात मानने को तैयार नहीं हुए. बाद में वहां के स्थानीय लोग पुलिस के समर्थन में आगे आये. लोगों को अपने-अपने घर जाने के लिए समझाया. इसके बाद मामला शांत हुआ.
पुलिस ने घटना में शामिल होने के आरोप में एक को किया गिरफ्तार
मांस के टुकड़े की होगी जांच
इधर पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा किस पशु का है. पुलिस के अनुसार मांस के टुकड़े की जांच एक्सपर्ट से करायी जायेगी.
हालांकि जिस घर के पास से प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ है वहां रहनेवाले बसीर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन पुलिस ने उनकी उम्र अधिक होने के कारण उन्हें इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया है. साथ ही घटना के बाद इलाके में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए रैफ के जवानों को बुलाया गया.
रैफ के जवानों ने पुलिस अधिकारियों के साथ मार्च किया. जानकारी के अनुसार बड़गाई के ही एक युवक ने पुलिस को फोन कर प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी देने की सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस भी कार्रवाई करते हुए बड़गाई के भागलपुर बस्ती पहुंची और मो बसीर को खोजने लगी. घटना के दौरान मो बसीर घर पर थे और उनके घर के बाहर मवेशी का मांस पड़ा हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई की.

Next Article

Exit mobile version