रांची : राज्यसभा के लिए अभी हाल ही में नवनिर्वाचित उपसभापति श्री हरिवंश का प्रभात खबर की ओर से नागरिक अभिनंदन किया जा रहा है. प्रभात खबर की ओर से यह कार्यक्रम झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान स्थित आर्यभट्ट सभागार में आयोजित किया जा रहा है.
गौरतलब है कि बीते नौ अगस्त को प्रभात खबर के पूर्व प्रधान संपादक और जदयू से राज्यसभा के सदस्य हरिवंश राज्यसभा के उपसभापति के लिए निर्वाचित किये गये थे. इस चुनाव में एनडीए के प्रत्याशी हरिवंश को बड़ी जीत मिली. उन्होंने विपक्ष के उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद को 20 वोट से हराया. हरिवंश को 125 वोट मिले थे, जबकि बीके हरिप्रसाद को 105 वोट से संतोष करना पड़ा था.