Loading election data...

रघुवर दास ने अपराध नियंत्रण के लिए कोयला सचिव को दी यह सलाह

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कोयला सचिव को कोयला खदानों की वजह से विस्थापित हुए लोगों के कल्याण के लिए काम करने की सलाह दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोयला खदान क्षेत्र में माफियागिरी बंद करने की जरूरत है. इसके लिए विस्थापित परिवारों को रोजगार से जोड़ने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2018 10:34 AM

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कोयला सचिव को कोयला खदानों की वजह से विस्थापित हुए लोगों के कल्याण के लिए काम करने की सलाह दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोयला खदान क्षेत्र में माफियागिरी बंद करने की जरूरत है. इसके लिए विस्थापित परिवारों को रोजगार से जोड़ने की जरूरत है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोयला मंत्रालय को इस दिशा में काम करना होगा. उन्होंने सलाह दी कि विस्थापित परिवारों का एक को-ऑपरेटिव बनायें. इस को-ऑपरेटिव के जरिये उन्हें कोयला ढुलाई का काम दें. इससे बेरोजगार लोग ट्रांसपोर्टेशन के काम से जुड़ेंगे, तो उनकी परिवार की जरूरतें पूरी होंगी. जब लोग कमाने लगेंगे, तो इलाके में अपराध भी कम होंगे.

यह भी पढ़ लें

पंचायत का आनंद लोकसभा चुनाव में काफूर हो जायेगा : राहुल

बंगाल की लड़की से आर्केस्ट्रा संचालक ने किया दुष्कर्म

नाबालिग से बलात्कार मामले में 16 वर्षीय लड़के को उम्रकैद की सजा

EXCLUSIVE : झारखंड की सेहत बिगाड़ रहे बिना डॉक्टर के तीन मेडिकल कॉलेज, स्टाफ भी नदारद

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कोयला के ट्रांसपोर्टेशन के लिए आधुनिक तकनीक का सहारा लिया जाये, ताकि इसमें होने वाली गड़बड़ी खत्म हो. उन्होंने सूचना तकनीक के माध्यम से भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की सलाह दी. सीएम ने शुक्रवार को कोयला सचिव डॉ इंद्रजीत सिंह व कोल कंपनियों के सीएमडी के साथ बैठक में ये बातें कहीं.

बैठक में सीसीएल, बीसीसीएल और ईसीएल के सीएमडी ने अपने-अपने क्षेत्र में हो रहे कार्यों की जानकारी दी. इस दौरान मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version