चान्हो : झाविमो की सरकार बनी, तो खेल बटालियन का गठन

फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में पहुंचे बाबूलाल मरांडी, घोषणा की चान्हो : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी व पूर्व मंत्री बंधु तिर्की शनिवार को चान्हो के सुदूरवर्ती गांव मदई में आयोजित सुधीर भगत स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता 2018 के समापन समारोह में शामिल हुए. महिला वर्ग की विजेता चारनालो व उपविजेता हॉस्टल क्लब रांची तथा पुरुष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2018 1:16 AM
फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में पहुंचे बाबूलाल मरांडी, घोषणा की
चान्हो : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी व पूर्व मंत्री बंधु तिर्की शनिवार को चान्हो के सुदूरवर्ती गांव मदई में आयोजित सुधीर भगत स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता 2018 के समापन समारोह में शामिल हुए.
महिला वर्ग की विजेता चारनालो व उपविजेता हॉस्टल क्लब रांची तथा पुरुष वर्ग के विजेता पुरना पानी नगड़ी व उप विजेता शिवशक्ति क्लब हुरहुरी की टीम को खस्सी व शील्ड देकर सम्मानित किया. मौके पर श्री मरांडी ने कहा कि मांडर विस क्षेत्र के लोग खेतीबारी से लेकर खेलकूद में भी अव्वल हैं. लेकिन इनके विकास के लिए सरकार ने अपेक्षित कार्य नहीं किया. झाविमो की सरकार बनी, तो झारखंड में खेल बटालियन का गठन किया जायेगा. इसमें युवा खिलाड़ियों को जगह मिलेगी.
जिससे उन्हें रोजगार मिलेगा. मौके पर विधायक गंगोत्री कुजूर, झाविमो के जिला सचिव शशि साहू, प्रखंड अध्यक्ष मंगलेश्वर उरांव, महामंत्री इश्तेयाक अंसारी, शिव उरांव, चरवा उरांव, इरशाद खान, अजीत सिंह, विश्वनाथ भगत, भौवा उरांव, मोरहा उरांव, मारवाड़ी उरांव, सुनील उरांव, सुरेंद्र गुप्ता, मिथलेश सिंह, नूर मोहमद अंसारी, मो गफ्फार, रुक्मिणी भगत सहित अन्य मौजूद थे. मदई जाने के क्रम में बाबूलाल व बंधु तिर्की का मुड़मा, मिशन चौक व बीजूपाड़ा में स्वागत किया गया. बीजूपाड़ा चौक से झाविमो कार्यकर्ता उन्हें मोटरसाइकिल जुलूस के साथ कार्यक्रम स्थल तक ले गये.

Next Article

Exit mobile version