रांची : प्रभात खबर और ऑर्किड मेडिकल सेंटर की पहल

रांची : प्रभात खबर अौर अॉर्किड मेडिकल सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में 31 अगस्त 2018 को कॉफी विथ डॉक्टर का आयोजन किया जा रहा है. इसमें अॉर्किड मेडिकल की किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ प्रज्ञा घोष पंत परामर्श देंगी. कोकर स्थित प्रभात खबर कार्यालय के सभागार में दिन के 11 बजे से दोपहर दो बजे तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2018 1:17 AM

रांची : प्रभात खबर अौर अॉर्किड मेडिकल सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में 31 अगस्त 2018 को कॉफी विथ डॉक्टर का आयोजन किया जा रहा है. इसमें अॉर्किड मेडिकल की किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ प्रज्ञा घोष पंत परामर्श देंगी.

कोकर स्थित प्रभात खबर कार्यालय के सभागार में दिन के 11 बजे से दोपहर दो बजे तक मरीजों को नि:शुल्क परामर्श दिया जायेगा. डॉ प्रज्ञा घोष पंत से मरीज किडनी/गुर्दा रोग से जुड़े विकार व चिकित्सा से संबंधित जानकारी ले सकते हैं. कार्यक्रम में नि:शुल्क यूरिया, क्रिटनिन, रैंडम ब्लड सुगर जांच करा सकते हैं.

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व में अन्य किसी डॉक्टर से जांच कराये गये हैं, तो उक्त पर्ची एवं जांच रिपोर्ट साथ ला सकते हैं. पंजीयन नि:शुल्क होगा. पंजीयन की जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7280055026 व 6206261709 पर संपर्क किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version