रांची : टॉरियन वर्ल्ड पहुंचे कलाकार, दी जानकारी

रांची : अंतरराष्ट्रीय कलर वर्कशॉप में भाग लेने रांची आये कलाकारों ने शनिवार को राजधानी के प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल टॉरियन वर्ल्ड का दौरा किया.रोम से आये उत्तम कर्मकार, फैब्रियानो की अन्ना मैसनीसा, इटली की मेस्सी मिलानो, टोरिनो के रोबर्ट एंड्रिलो, यूक्रेन की विक्टोरिया और ग्रिगोरीवा ने स्कूल में पहुंच कर अपनी कला की बारीकियों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2018 1:17 AM
रांची : अंतरराष्ट्रीय कलर वर्कशॉप में भाग लेने रांची आये कलाकारों ने शनिवार को राजधानी के प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल टॉरियन वर्ल्ड का दौरा किया.रोम से आये उत्तम कर्मकार, फैब्रियानो की अन्ना मैसनीसा, इटली की मेस्सी मिलानो, टोरिनो के रोबर्ट एंड्रिलो, यूक्रेन की विक्टोरिया और ग्रिगोरीवा ने स्कूल में पहुंच कर अपनी कला की बारीकियों की जानकारी बच्चों को दी. बच्चों ने यह जानना चाहा कि कैसे पेंटिंग के क्षेत्र में एक अच्छा कैरियर स्थापित किया जा सकता है. पोर्टेट, वाटर कलर, ऑयल पेंटिंग और अन्य के लिए क्या-क्या जरूरी है.
कैसे ऑयल और वाटर कलर की पेंटिंग को लंबे समय तक संरक्षित रखा जा सकता है और अन्य सवाल बच्चों ने कलाकारों से पूछे. स्कूल प्रबंधन की ओर से कलाकारों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. सभी का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य डॉ सुभाष कुमार ने किया. मौके पर छात्र समन्वयक सैयद मेहदी और अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version