7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : आदिवासी छात्रावासों की जर्जर स्थिति पर पुतला दहन 30 को

रांची : कल्याण विभाग द्वारा संचालित आदिवासी छात्रावासों की जर्जर स्थिति को लेकर आदिवासी जन परिषद 30 अगस्त को अलबर्ट एक्का चौक पर मुख्यमंत्री रघुवर दास अौर कल्याण मंत्री लुईस मरांडी का पुतला दहन करेगा. शनिवार को आदिवासी जन परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रेमशाही मुंडा, अभय भुंटकुंवर, शांति सवैया सहित अन्य सदस्यों ने संवाददाता सम्मेलन […]

रांची : कल्याण विभाग द्वारा संचालित आदिवासी छात्रावासों की जर्जर स्थिति को लेकर आदिवासी जन परिषद 30 अगस्त को अलबर्ट एक्का चौक पर मुख्यमंत्री रघुवर दास अौर कल्याण मंत्री लुईस मरांडी का पुतला दहन करेगा.
शनिवार को आदिवासी जन परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रेमशाही मुंडा, अभय भुंटकुंवर, शांति सवैया सहित अन्य सदस्यों ने संवाददाता सम्मेलन में उक्त जानकारी दी. श्री मुंडा ने कहा कि कल्याण विभाग द्वारा राज्य भर में संचालित छात्रावासों की स्थिति यही है.
आदिवासी, दलित अौर अोबीसी विद्यार्थी इनमें रहकर पढ़ाई करते हैं. जर्जर छात्रावासों में रहना उनके लिए खतरनाक है. प्रभात खबर की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि अखबार ने इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित की है. इसके बाद भी कल्याण मंत्री को होश नहीं है.
छात्रावासों की स्थिति को सुधारने के लिए विभाग गंभीर नहीं है. यह दर्शाता है कि सरकार आदिवासी विद्यार्थियों की पढ़ाई को लेकर गंभीर नहीं है. संवाददाता सम्मेलन में उमेश लोहरा, प्रीतम लोहरा, जयसिंह लुखड़, कविता कुमारी, सच्चिदानंद उरांव, सिकंदर मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें