रांची : बच्चों की हत्यारी है सरकार : झाविमो
रांची : झाविमो के केंद्रीय प्रवक्ता सुनीता सिंह ने कहा कि सहयोग विलेज खूंटी में तीन बच्चों की मौत कुपोषण व बीमारी से हो गयी है और सरकार चैन की नींद सो रही है. यह सरकार बच्चों की हत्यारी है. उन्होंने कहा कि जब सहयोग विलेज खूंटी में सभी बच्चे गंभीर रूप से बीमार होने […]
रांची : झाविमो के केंद्रीय प्रवक्ता सुनीता सिंह ने कहा कि सहयोग विलेज खूंटी में तीन बच्चों की मौत कुपोषण व बीमारी से हो गयी है और सरकार चैन की नींद सो रही है. यह सरकार बच्चों की हत्यारी है. उन्होंने कहा कि जब सहयोग विलेज खूंटी में सभी बच्चे गंभीर रूप से बीमार होने लगे, तो उन्हें वहां से इलाज के लिए बड़े अस्पताल में नहीं भेजा गया.
जब सहयोग विलेज खूंटी संक्रमित हो गया, तो बच्चों को वहीं मरने के लिए छोड़ दिया गया. अगर समय पर समुचित इलाज हुआ होता, तो बच्चों की मौत नहीं होती. पार्टी ने इस मामले की जांच करा कर दोषी अधिकारी पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है.