रांची : सीआइडी इंस्पेक्टर उमेश ठाकुर को हटाने के लिए एडीजी को पत्र

रांची : मिशनरीज ऑफ चैरिटी से जुड़ी निर्मल हृदय संस्था से बच्चों को बेचने से संबंधित मामले की जांच कर रहे सीआइडी इंस्पेक्टर उमेश ठाकुर को जांच से हटाने के लिए बाल संरक्षण आयाेग की अध्यक्षा आरती कुजूर ने सीआइडी एडीजी को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि जांच पदाधिकारी पर खुद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2018 1:24 AM
रांची : मिशनरीज ऑफ चैरिटी से जुड़ी निर्मल हृदय संस्था से बच्चों को बेचने से संबंधित मामले की जांच कर रहे सीआइडी इंस्पेक्टर उमेश ठाकुर को जांच से हटाने के लिए बाल संरक्षण आयाेग की अध्यक्षा आरती कुजूर ने सीआइडी एडीजी को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि जांच पदाधिकारी पर खुद बाल प्रताड़ना का आरोप लग चुका है.
ऐसी में उनकी जगह किसी अन्य पदाधिकारी से इस मामले की जांच करायी जाये. उल्लेखनीय है कि पहले इस केस का जांचकर्ता इंस्पेक्टर मो नेहालुद्दीन को बनाया गया था. लेकिन तत्काल बाद उन्हें बदल कर केस का अनुसंधानक उमेश ठाकुर को बनाया गया. आरती कुजूर ने बताया कि उमेश ठाकुर पर अगस्त 2016 में बाल मजदूरी और प्रताड़ित करने का आरोप लगा था.
उनके नामकुम थाना क्षेत्र स्थित फ्लैट से एक नाबालिग को बरामद भी किया गया था. आयोग ने रांची एसएसपी को पत्र लिख कर इंस्पेक्टर उमेश ठाकुर पर लगे आरोप से संबंधित जांच रिपोर्ट की मांग की है. मामले में नौ अगस्त को एसएसपी को पत्र लिखा गया था, लेकिन जांच प्रतिवेदन अब तक उपलब्ध नहीं कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version