रांची : हेहल नदी साइड में शिफ्ट होगा सीओ ऑफिस
रांची : हेहल अंचल कार्यालय को जल्द ही नदी साइड इलाके में शिफ्ट किया जायेगा. इसके लिए हेहल से हरमू (चापू टोली) जानेवाले रास्ते के किनारे कार्यालय भवन बनाया जा रहा है. दो मंजिला अंचल कार्यालय में सारी सुविधाएं होगी. फिलहाल अंचल कार्यालय सर्ड के हब्सी कैंप स्थित कैंपस में चल रहा है. विभाग नदी […]
रांची : हेहल अंचल कार्यालय को जल्द ही नदी साइड इलाके में शिफ्ट किया जायेगा. इसके लिए हेहल से हरमू (चापू टोली) जानेवाले रास्ते के किनारे कार्यालय भवन बनाया जा रहा है. दो मंजिला अंचल कार्यालय में सारी सुविधाएं होगी. फिलहाल अंचल कार्यालय सर्ड के हब्सी कैंप स्थित कैंपस में चल रहा है. विभाग नदी साइड इलाके में सरकारी जमीन लेकर उस पर निर्माण करा रहा है.