रांची़ : मांगों को लेकर डिप्टी डायरेक्टर से मिला जेडीए
रांची़ : रिम्स जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जेडीए ) का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को डिप्टी डायरेक्टर गिरिजाशंकर प्रसाद से मिला. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जेडीए अध्यक्ष डॉ अजीत कुमार ने किया. उन्होंने डिप्टी डायरेक्टर को बताया कि शासी परिषद की बैठक में कई मांगों पर सहमति बनी थी, लेकिन अभी तक उसका क्रियान्वयन नहीं हुआ है. बैठक में […]
रांची़ : रिम्स जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जेडीए ) का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को डिप्टी डायरेक्टर गिरिजाशंकर प्रसाद से मिला. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जेडीए अध्यक्ष डॉ अजीत कुमार ने किया. उन्होंने डिप्टी डायरेक्टर को बताया कि शासी परिषद की बैठक में कई मांगों पर सहमति बनी थी, लेकिन अभी तक उसका क्रियान्वयन नहीं हुआ है.
बैठक में जिम के लिए 25 लाख रुपये की स्वीकृति भी मिली थी, लेकिन उसका पैसा अभी तक स्वीकृत नहीं किया गया है. इसके अलावा सातवें वेतनमान को लेकर भी एसोसिएशन ने डिप्टी डायरेक्टर को जानकारी दी. जेडीए ने यह भी बताया कि पीजी विद्यार्थियों का वेतन तीन माह से नहीं मिला है. इसको लेकर विद्यार्थियों में काफी रोष है.