रांची : शिवगंगा महाआरती का आज होगा सीधा प्रसारण मोरहाबादी मैदान में
रांची : कला संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के सचिव मनीष रंजन ने कहा कि श्रावणी मेले के अंतिम दिन 26 अगस्त को राज्य सरकार देवघर में शिवगंगा महाआरती का आयोजन कर रही है. 21 विद्वान पुरोहितों द्वारा की जानेवाली इस महाआरती का सीधा प्रसारण पूरे राज्य में किया जायेगा. राजधानी के मोरहाबादी मैदान में लगाये […]
रांची : कला संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के सचिव मनीष रंजन ने कहा कि श्रावणी मेले के अंतिम दिन 26 अगस्त को राज्य सरकार देवघर में शिवगंगा महाआरती का आयोजन कर रही है. 21 विद्वान पुरोहितों द्वारा की जानेवाली इस महाआरती का सीधा प्रसारण पूरे राज्य में किया जायेगा. राजधानी के मोरहाबादी मैदान में लगाये गये 11 बड़े एलइडी स्क्रीन पर इसे देखा जा सकेगा.
इसके अलावा राज्य के विभिन्न स्थानों पर लगाये गये कुल 32 एलइडी पर भी महाआरती का सीधा प्रसारण शाम सात बजे से किया जायेगा. कोई भी व्यक्ति इस भव्य महाआरती का नजारा ले सकेगा. इसके अलावा jhargov.tv पर भी महाआरती का प्रसारण किया जायेगा.
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सभाकक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर श्री रंजन ने कहा कि इस साल श्रावणी मेला के दौरान देवघर में लगभग 37 लाख और बासुकीनाथ धाम में लगभग 27 लाख श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. राज्य सरकार द्वारा श्रद्धालुओं को कई नई तरह की सुविधाएं उपलब्ध करायी गयीं. मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रत्येक सोमवार को मुख्यमंत्री ने कांवरियों से सीधा संवाद किया. मिली शिकायत को 12 घंटे के अंदर निपटारा कराया गया.
कांवरियों की सुविधा के लिए क्यू कॉम्प्लेक्स का उपयोग करने के साथ कतारबद्ध करने की व्यवस्था की गयी. एलइडी स्क्रीन आदि के माध्यम से कांवरियों के मनोरंजन की व्यवस्था की गयी. देवघर से बासुकीनाथ तक हर दो घंटे में मुफ्त बस सेवा दी गयी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे.