नवीन लकड़ा के पास है सबसे अधिक संपत्ति

रांची. रांची नगर निगम के मेयर पद के चुनाव के लिए मंगलवार को छह प्रत्याशियों ने अपना परचा भरा. परचे के साथ शपथ पत्र भी दिया गया है. प्रत्याशी नवीन लकड़ा के पास सबसे अधिक 3,17,747 रुपये नगद राशि है, जबकि पेशे से दैनिक मजदूरी का काम करनेवाली माधुरी लकड़ा के पास नगद नहीं है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2014 10:01 AM

रांची. रांची नगर निगम के मेयर पद के चुनाव के लिए मंगलवार को छह प्रत्याशियों ने अपना परचा भरा. परचे के साथ शपथ पत्र भी दिया गया है. प्रत्याशी नवीन लकड़ा के पास सबसे अधिक 3,17,747 रुपये नगद राशि है, जबकि पेशे से दैनिक मजदूरी का काम करनेवाली माधुरी लकड़ा के पास नगद नहीं है.

हालांकि इनके बैंक ऑफ इंडिया के खाता में सिर्फ 516 रुपये जमा हैं. माइकल एक्का के पास कृषि योग्य भूमि नहीं है.

Next Article

Exit mobile version