कंपनी को पहले सभी कॉलेजों में 20-20 कंप्यूटर का लैब लगाना होगा

रांची: अंगीभूत कॉलेजों में विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण दिलाने के लिए रांची विवि प्रशासन ने इनहांस नॉलेज सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, पुणो के समक्ष शर्त रखने का निर्णय लिया है. इनहांस नॉलेज सर्विसेज ने रांची विवि अंतर्गत कॉलेजों के विद्यार्थियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव दिया है. केंद्र सरकार व राज्य सरकार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2014 10:02 AM

रांची: अंगीभूत कॉलेजों में विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण दिलाने के लिए रांची विवि प्रशासन ने इनहांस नॉलेज सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, पुणो के समक्ष शर्त रखने का निर्णय लिया है. इनहांस नॉलेज सर्विसेज ने रांची विवि अंतर्गत कॉलेजों के विद्यार्थियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव दिया है.

केंद्र सरकार व राज्य सरकार के सहयोग से चल रही इस योजना को लागू करने के लिए विवि प्रशासन ने मंगलवार को सभी अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्यो के साथ बैठक की. बैठक की अध्यक्षता कुलपति डॉ एलएन भगत ने की. इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कॉलेजों में इस योजना को लागू किया जा सकता है. लेकिन कॉलेजों में पर्याप्त कंप्यूटर नहीं रहने से प्रशिक्षण दिलाने में दिक्कतें आयेंगी.

इसे देखते हुए विवि ने शर्त रखी कि कंपनी द्वारा पहले सभी 15 कॉलेजों में 20-20 कंप्यूटर का लैब लगाना होगा. साथ ही तीन फीट गुणा पांच फीट स्क्रीन के माध्यम से डिजिटल क्लास की व्यवस्था करनी होगी. विवि शीघ्र ही इस प्रस्ताव को कंपनी के पास भेज देगा. कंपनी द्वारा विद्यार्थियों को मुख्य रूप से माइक्रोसॉफ्ट का प्रशिक्षण दिया जायेगा. बैठक में प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन, एकेडमिक स्टाफ कॉलेज के निदेशक डॉ अशोक कुमार चौधरी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version