6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में ‘आप’ के पूर्व नेता ने कहा : देश की सबसे बड़ी अदालत में भी है भ्रष्टाचार

रांची : स्वराज अभियान संगठन के अध्यक्ष और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने दावा किया कि वह ‘राफेल’ मामले में वह सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने को लेकर दुविधा में हैं, क्योंकि देश की सर्वोच्च अदालत में भी भारी भ्रष्टाचार है. इसे भी पढ़ें : EXCLUSIVE : झारखंड की सेहत बिगाड़ रहे […]

रांची : स्वराज अभियान संगठन के अध्यक्ष और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने दावा किया कि वह ‘राफेल’ मामले में वह सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने को लेकर दुविधा में हैं, क्योंकि देश की सर्वोच्च अदालत में भी भारी भ्रष्टाचार है.

इसे भी पढ़ें : EXCLUSIVE : झारखंड की सेहत बिगाड़ रहे बिना डॉक्टर के तीन मेडिकल कॉलेज, स्टाफ भी नदारद

प्रशांत भूषण ने शनिवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में कोई मामला ले जाने से पहले सोचना पड़ता है, क्योंकि ‘सर्वोच्च न्यायलय में भी बहुत भ्रष्टाचार है’. और यही वजह है कि वह इस मामले को अदालत में ले जाने को लेकर अनिर्णय की स्थिति में हैं.

यह पूछे जाने पर कि क्या सुप्रीम कोर्ट में भी भ्रष्टाचार है, भूषण ने कहा, ‘इस बारे में कोई दो राय नहीं है कि उच्चतम न्यायालय में भ्रष्टाचार है.’ उन्होंने आरोप लगाया कि राफेल सौदे में 36,000 करोड़ का घोटाला हुआ है.

इसे भी पढ़ें : प्रभात खबर का डॉक्टर सम्मान समारोह-कवि सम्मेलन :स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है चिकित्सा सुविधा

भूषण ने कहा कि उन्होंने सौदे को लेकर केंद्र पर चौतरफा दबाव डालने का रास्ता चुना है. देखते हैं क्या नतीजा सामने आता है. प्रशांत भूषण ने राफेल मामले में कांग्रेस पार्टी की यह कहकर प्रशंसा की कि उसने यह मामला दृढ़ता से उठाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें