रांची : मेगा फूड पार्क का निवेशक ढूंढ़ने का टास्क डीआइसी को
रांची : गेतलसूद स्थित मेगा फूड पार्क के लिए राज्य सरकार निवेशकों को तलाश कर रही है. फिलहाल मेगा फूड पार्क बंद है और इलाहाबाद बैंक द्वारा इसका आंशिक रूप से पोजेशन ले लिया गया है. इधर उद्योग निदेशक के रविकुमार ने निवेशक ढूंढ़ने का टास्क जिला उद्योग केंद्र(डीआइसी) को दिया है. उन्होंने सभी डीआइसी […]
रांची : गेतलसूद स्थित मेगा फूड पार्क के लिए राज्य सरकार निवेशकों को तलाश कर रही है. फिलहाल मेगा फूड पार्क बंद है और इलाहाबाद बैंक द्वारा इसका आंशिक रूप से पोजेशन ले लिया गया है. इधर उद्योग निदेशक के रविकुमार ने निवेशक ढूंढ़ने का टास्क जिला उद्योग केंद्र(डीआइसी) को दिया है. उन्होंने सभी डीआइसी के जीएम को पत्र भेजा है. पत्र में कहा गया है कि गेतलसूद रांची स्थित मेगा फूड पार्क के बारे में निवेशकों को बतायें और उन्हें फूड प्रोसेसिंग में निवेश करने के लिए प्रेरित करें. निवेशक आयेंगे, तो मेगा फूड पार्क फिर से चालू हो सकता है.
केंद्र ने सरकार को पहल करने का दिया है निर्देश
गौरतलब है कि मेगा फूड पार्क का लोन एनपीए हो गया है. राज्य सरकार की ओर से केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय से दिशा-निर्देश मांगा गया था. इसके बाद केंद्र ने राज्य सरकार को ही पहल कर मेगा फूड पार्क खुलवाने का निर्देश दिया है. इसी के तहत अब निवेशकों की तलाश की जा रही है.
क्या है स्थिति
गेतलसूद में बना मेगा फूड पार्क खुलने के पहले ही बंद हो गया है. यहां अभी एक भी यूनिट नहीं लगी है. वर्तमान स्थिति यह है कि यहां पड़ी मशीन सड़ रहे हैं. वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज, पावर सब स्टेशन समेत 12 वाहन बेकार पड़े हुए हैं.पूरे परिसर में लंबी-लंबी झाड़ियां उग आयी हैं.
फूड पार्क का निर्माण करनेवाली झारखंड मेगा फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का कोई व्यक्ति रांची में नहीं है. केवल 12 कर्मचारी यहां हैं जिन्हें आठ माह से वेतन नहीं मिला है.मेगा फूड पार्क पर रांची के इलाहाबाद बैंक हरमू ब्रांच से 33.95 करोड़ रुपये का लोन एनपीए हो गया है. जिसके कारण वर्तमान प्रबंधन इसे लेकर गंभीर नहीं है.
21 बड़े और 12 छोटे उद्योग लग सकते हैं
मेगा फूड पार्क में 21 बड़े खाद्य प्रसंस्करण व 12 छोटे खाद्य प्रसंस्करण की यूनिट लगाने का प्लॉट तैयार है. एक 10 एमवीए क्षमता की 33/11 केवी का पावर सब स्टेशन भी बना हुआ है. दो वेयर हाउस है.वर्कर हॉस्टल भी है.
प्रशासनिक भवन, वे ब्रिज के अलावा चार कोल्ड स्टोरेज भी है. एक फूड टेस्टिंग लैब भी बना हुआ है. बताया गया कि डीआइसी यदि 39 निवेशकों को ले आते हैं तो मेगा फूड पार्क फिर से चालू हो सकता है. इधर बैंक भी पूर्ण पोजेशन मिलने के इंतजार में है. पूर्ण पोजेशन मिलते ही इसकी नीलामी करायी जा सकती है.