रांची : केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए तीन ट्रक सामान भेजे गये
रांची : केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हर कोई मदद के लिए आगे आया है. इसी क्रम में मारवाड़ी युवा मंच, रांची शाखा, जेसीआइ, खालसा रिलीफ फंड, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, मारवाड़ी महिला मंच, समर्पण शाखा, साउथ छोटानागपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने सहयोग करते हुए रांची जिला प्रशासन की मदद से […]
रांची : केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हर कोई मदद के लिए आगे आया है. इसी क्रम में मारवाड़ी युवा मंच, रांची शाखा, जेसीआइ, खालसा रिलीफ फंड, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, मारवाड़ी महिला मंच, समर्पण शाखा, साउथ छोटानागपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने सहयोग करते हुए रांची जिला प्रशासन की मदद से तीन ट्रक सामान भेजा.
भेजे गये सामान में 125 बोरा चावल, सात कार्टून मोर्टिंन, 100 किलो दूध पाउडर, 15 कार्टून नैपकिन, 15 कार्टून मैगी, 40 कार्टून रस्क बिस्किट, 50 कार्टून बिस्किट, 150 कार्टून पानी, 1,000 धोती, 400 लुंगी, 13 कार्टून कपड़े, 20 तिरपाल, 350 चादर, 200 कंबल एवं चार कार्टून सैनेट्री पैड शामिल हैं. मारवाड़ी युवा मंच, रांची शाखा के अध्यक्ष तुषार विजयवर्गीय, जेसीआइ के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, हरविंदर सिंह लाली, मंजू केडिया, किरण खेतान, ने कहा कि यह समय है
एकता दिखाने का. वहां के लोगों को नया जीवन देने का. मदद के लिए हर कोई आगे आये. आपकी छोटी-सी मदद उन्हें राहत पहुंचा सकती है. मौके पर वरुण जालान, मनीष लोधा, अमित चौधरी, अजय डिडवानिया, मयंक बुधिया, मीना टाइवाला, अतुल गेरा, निखिल मोदी, गौरव अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, राकेश जैन, रतन माहेश्वरी, नवजोत आदि थे.
संत जेवियर्स ने दी पांच हजार किलो की राहत सामग्री
रांची : संत जेवियर्स कॉलेज के स्टूडेंट्स ने केरल के बाढ़ पीढ़ितों की मदद के लिए पांच हजार किलो से अधिक की राहत सामग्री जिला प्रशासन को सौंपी. राहत सामग्री जुटाने के लिए कॉलेज कैंपस में 20 से 26 अगस्त तक काउंटर लगाया गया, जिसमें दवा, खाने पीने की सामग्री, कपड़े, पानी आदि एकत्रित किये गये़ इस कार्य में कॉलेज की सामाजिक संस्था ‘ए गुडविल’ व एनसीसी के वोलेंटियर्स ने काफी मदद की़