पिस्कानगड़ी : फुटबॉल टूर्नामेंट में जय सरना क्लब बना विजेता
पिस्कानगड़ी : दो दिवसीय खस्सी टूर्नामेंट का फाइनल सोमवार को साहेर डोमटोली गांव के मैदान में जय सरना क्लब पिस्का व नारंगी स्पोर्टिंग क्लब शोभा के बीच खेला गया. दोनों टीमें निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं कर सकीं. इसके बाद पेनाल्टी शूट में जय सरना क्लब पिस्का की टीम 1-0 से विजेता बनी. मुख्य […]
पिस्कानगड़ी : दो दिवसीय खस्सी टूर्नामेंट का फाइनल सोमवार को साहेर डोमटोली गांव के मैदान में जय सरना क्लब पिस्का व नारंगी स्पोर्टिंग क्लब शोभा के बीच खेला गया. दोनों टीमें निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं कर सकीं.
इसके बाद पेनाल्टी शूट में जय सरना क्लब पिस्का की टीम 1-0 से विजेता बनी. मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी लाल धर्मराज नाथ शाहदेव उर्फ पिंकु लाल ने विजेता टीम को एक बड़ा खस्सी व 1500 नकद तथा उपविजेता को एक छोटा खस्सी व एक हजार नकद देकर सम्मानित किया. मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को उभार कर उन्हें उचित प्लेटफार्म तक पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा.
इस अवसर पर साहेर मुखिया संतोष तिर्की, रमेश महतो, सोमा मुंडा, अमित मुंडा, सोमरा मुंडा, संजय गोप, संजीत मुंडा, प्रणीत मुंडा, प्रदीप गोप, रवि गोप, ललकू गोप, बुधराम मुंडा, रंजीत मुंडा, संजय महतो सहित ग्रामीण उपस्थित थे.