10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : फाइलेरिया नियंत्रण के काम में तेजी लायें : खरे

स्वास्थ्य सचिव निधि खरे ने अधिकारियों को दिया निर्देश राज्य में हाइड्रोसील के 12997 मरीज चिह्नित किये गये थे रांची : स्वास्थ्य सचिव निधि खरे ने विभागीय अधिकारियों को फाइलेरिया नियंत्रण का काम तेजी से करने को कहा है.उन्होंने निर्देश दिया है कि जिला अस्पतालों व अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में हर रोज हाइड्रोसील का अॉपरेशन […]

स्वास्थ्य सचिव निधि खरे ने अधिकारियों को दिया निर्देश
राज्य में हाइड्रोसील के 12997 मरीज चिह्नित किये गये थे
रांची : स्वास्थ्य सचिव निधि खरे ने विभागीय अधिकारियों को फाइलेरिया नियंत्रण का काम तेजी से करने को कहा है.उन्होंने निर्देश दिया है कि जिला अस्पतालों व अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में हर रोज हाइड्रोसील का अॉपरेशन करें. इसके साथ ही राज्य भर के हाइड्रोसील रोगियों को चिह्नित कर लक्ष्य निर्धारित करने व इन सबका अॉपरेशन करने का भी निर्देश जारी किया गया है. इधर, सदर अस्पताल रांची में ही हाइड्रोसील का अॉपरेशन नहीं हो रहा है. सर्जन की कमी के कारण ऐसा हो रहा है.
गौरतलब है कि राज्य भर में हाइड्रोसील के 12997 मरीज चिह्नित किये गये थे. इनमें से 1226 का ऑपरेशन जून में शिविर लगा कर किया गया है.
शेष 11771 का ऑपरेशन चरणबद्ध तरीके से बरसात के बाद होगा. इसके लिए विभिन्न सरकारी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों को हर सप्ताह निर्धारित दिन में हाइड्रोसील मरीजों का ऑपरेशन करने को कहा गया है. विभाग को उम्मीद है कि दिसंबर तक कुल मरीजों के 50 फीसदी का अॉपरेशन पूरा हो जायेगा.
ऑपरेशन के 12 घंटे बाद मिल जाती है छुट्टी
हाइड्रोसील के अॉपरेशन के 12 घंटे बाद ही मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाती है. यह अॉपरेशन पूरी तरह नि:शुल्क है. इसके लिए मरीजों को अस्पताल आने-जाने के लिए 100 रुपये दिये जाते हैं. वहीं मरीज की दवा व ड्रेसिंग पर 300 रुपये खर्च किये जाते हैं. इसके अलावा अॉपरेशन में शामिल चिकित्सक को 250 रुपये, स्टाफ नर्स को 50 रुपये तथा दो हेड ब्वॉय को 25-25 रुपये प्रोत्साहित राशि दी जाती है. गौरतलब है कि निजी अस्पतालों में इस अॉपरेशन का खर्च चार-पांच हजार है.
राज्य से फाइलेरिया का उन्मूलन किया जाना है. फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत वर्ष में एक बार दो वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा की निर्धारित खुराक खिलायी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें