रांची : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है. इसके माध्यम से प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कार्यरत 67,000 पारा शिक्षकों की समस्याअों को दूर करने की मांग की है.
मोर्चा ने कहा कि यदि पांच सितंबर तक समस्याअों का निराकरण नहीं किया गया, तो आंदोलन की घोषणा करने के लिए मोर्चा मजबूर हो जायेगा.
समस्याअों के निदान के लिए सरकार ने उच्चस्तरीय समिति गठित की थी. उसे 60 दिन में रिपोर्ट देना था. समिति को एक माह का विस्तार दिया गया है. इसके बावजूद समिति अपनी रिपोर्ट तैयार नहीं कर पायी है.
समिति सरकार को अविलंब अपनी रिपोर्ट दे. पत्र पर बजरंग प्रसाद, ऋषिकेश पाठक, संजय कुमार दुबे, विनोद बिहारी महतो, मोहन मंडल, नरोत्तम सिंह मुंडा, प्रद्युम्न कुमार सिंह व दशरथ ठाकुर ने हस्ताक्षर किये हैं.
नेताद्वय ने कहा कि पारा शिक्षक विभिन्न समस्याअों से जूझ रहे हैं. अप्रैल 2018 से पारा शिक्षकों का पांच माह का मानदेय बकाया है.पांच माह के बकाया मानदेय के बदले सिर्फ दो माह अप्रैल-मई माह का ही भुगतान किया जा रहा है. बकाया मानदेय का अविलंब भुगतान करने की मांग की गयी. पारा शिक्षकों को दूर-दराज के क्षेत्र में पदस्थापित किया जा रहा है. पारा शिक्षकों के इस तरह के स्थानांतरण को अविलंब रद्द किया जाना चाहिए.