रांची : साइकिल के लिए अब मिलेंगे साढ़े तीन हजार
रांची : कल्याण विभाग ने अपनी साइकिल वितरण योजना के तहत प्रति साइकिल देय राशि में वृद्धि की है. अप्रैल 2015 के विभागीय संकल्प के बाद साइकिल खरीदने के लिए प्रति विद्यार्थी तीन हजार रुपये मिलते थे. वहीं, अब इसे बढ़ा कर 3500 रुपये कर दिये गये हैं. राज्य भर के सरकारी स्कूलों की आठवीं […]
रांची : कल्याण विभाग ने अपनी साइकिल वितरण योजना के तहत प्रति साइकिल देय राशि में वृद्धि की है. अप्रैल 2015 के विभागीय संकल्प के बाद साइकिल खरीदने के लिए प्रति विद्यार्थी तीन हजार रुपये मिलते थे.
वहीं, अब इसे बढ़ा कर 3500 रुपये कर दिये गये हैं. राज्य भर के सरकारी स्कूलों की आठवीं कक्षा में पढ़ रहे करीब तीन लाख बच्चों को इसका लाभ मिलेगा. इस योजना का मकसद स्कूली विद्यार्थियों में ड्रॉपआउट रोकना तथा उन्हें पढ़ने के लिए उत्साहित करना है. कैबिनेट के फैसले के बाद विभाग ने इसका संकल्प जारी कर दिया है.
गौरतलब है कि राज्य सरकार के तहत सभी कोटि के स्कूलों की आठवीं कक्षा में पढ़ रहे एससी, एसटी, अोबीसी तथा अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिलता है. बढ़ी रकम पूर्व की तरह विद्यार्थियों के एकाउंट में डीबीटी के माध्यम से सीधे भेजी जायेगी. साइकिल की कीमत बढ़ रही है. इसी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.