रांची : फार्मासिस्टों का धरना 29 को

रांची : लंबित मांगों के समर्थन में फार्मासिस्ट फाउंडेशन के तत्वावधान में झारखंड के फार्मासिस्टों का एकदिवसीय धरना 29 अगस्त को राजभवन के समक्ष होगा. धरना में झारखंड के अलावा अन्य राज्यों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. फार्मासिस्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष शशि भूषण सिंह ने अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में फार्मासिस्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2018 12:34 AM
रांची : लंबित मांगों के समर्थन में फार्मासिस्ट फाउंडेशन के तत्वावधान में झारखंड के फार्मासिस्टों का एकदिवसीय धरना 29 अगस्त को राजभवन के समक्ष होगा. धरना में झारखंड के अलावा अन्य राज्यों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. फार्मासिस्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष शशि भूषण सिंह ने अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में फार्मासिस्ट धरना में शामिल हों.
ये हैं मांग
फार्मासिस्ट के रिक्त पदों के लिए जल्द से जल्द स्थायी बहाली निकाली जाये. बहाली में उम्र सीमा 18 वर्ष से 45 वर्ष की जाये. भारत सरकार के नेशनल हेल्थ पॉलिसी के तहत फार्मासिस्टों को भी ब्रीज कोर्स कराया जाये. भारत सरकार के गजट के अनुसार फार्मासिस्ट प्रैक्टिस को भी राज्य में लागू किया जाये. इसके अलावा फर्जी फार्मासिस्टों पर कानूनी कार्रवाई सहित अन्य मांगें शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version