रांची : लोगों के लिए वरदान बनेगा जनहित में बना अग्रसेन इंटरनेशनल अस्पताल

रांची : श्री अग्रसेन इंटरनेशनल अस्पताल का उदघाटन सोमवार को अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने दिल्ली में किया. इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अस्पताल की संपूर्ण प्रबंध समिति को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. श्री गर्ग ने कहा कि यह अस्पताल पूरी दुनिया में अग्रवाल समाज के गौरवमय इतिहास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2018 12:35 AM
रांची : श्री अग्रसेन इंटरनेशनल अस्पताल का उदघाटन सोमवार को अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने दिल्ली में किया. इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अस्पताल की संपूर्ण प्रबंध समिति को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. श्री गर्ग ने कहा कि यह अस्पताल पूरी दुनिया में अग्रवाल समाज के गौरवमय इतिहास को पुनः स्थापित करने में अहम भूमिका अदा करेगा. यह अग्रवालों द्वारा किया गया अब तक का सबसे बड़ा जनहित का कार्य है.
ढाई एकड़ में फैले इस अस्पताल को बनाने में 500 करोड़ रुपये की लागत आयी है. यहां पर महाराजा अग्रसेन जी की भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी है. यहां सभी तबकों के लोगों का बहुत ही सस्ती दरों पर इलाज किया जायेगा. अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सभी सुविधा उपलब्ध है तथा इसमें 500 बेड एवं 10 ऑपरेशन थिएटर बनाये गये हैं, जिसमें सभी आधुनिक सुविधायुक्त तकनीकी मशीनें लगायी गयी हैं.
झारखंड प्रादेशिक अग्रवाल सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष बसंत मित्तल, महामंत्री प्रभाकर अग्रवाल एवं प्रांतीय प्रवक्ता संजय सर्राफ ने अग्रवाल समाज द्वारा अग्रसेन अस्पताल के प्रारंभ होने पर हर्ष व्यक्त किया है.
सभी ट्रस्टियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह अस्पताल झारखंड वासियों के लिए एक वरदान सिद्ध होगा तथा हजारों लोगों को इससे लाभ मिलेगा. यहां अमीरी एवं गरीबी में कोई भेदभाव नहीं होगा. सभी का इलाज एक समान होगा. यह एक सामाजिक एकता का प्रतीक साबित होगा.

Next Article

Exit mobile version