रांची : राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की कार्यशाला आज

रांची : बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा का अधिकार कानून के पूर्णत: क्रियान्वयन को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की है. डीपीएस के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यशाला में राजधानी के सभी निजी स्कूलों और सरकारी स्कूलों को आमंत्रित किया गया है. सम्मेलन में आयोग के तकनीकी अधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2018 12:35 AM
रांची : बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा का अधिकार कानून के पूर्णत: क्रियान्वयन को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की है.
डीपीएस के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यशाला में राजधानी के सभी निजी स्कूलों और सरकारी स्कूलों को आमंत्रित किया गया है. सम्मेलन में आयोग के तकनीकी अधिकारी रजनीकांत विशेष रूप से मौजूद रहेंगे. कार्यशाला में वरीय पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, यातायात अधीक्षक, जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी स्कूलों के बस मैनेजर, ड्राइवर, कंडक्टर और अन्य को बुलाया गया है.
कार्यशाला सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में आयोजित की जा रही है. स्कूल प्रबंधन, स्कूल बस के ड्राइवर और कंडक्टर की लापरवाही से होनेवाली घटना-दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भी न्यायालय के आदेशों से अवगत कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version