17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कोर्ट ने हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी को किया शो-कॉज

रांची : जेएम अनुज कुमार की अदालत ने चेक बाउंस से जुड़े एक मामले में अदालत के आदेश के बाद भी अभियुक्त को पेश नहीं करने पर हिंदपीढ़ी के थाना प्रभारी को शो-कॉज किया है. कोर्ट ने थाना प्रभारी से पूछा है कि क्यों नहीं आपके कर्त्तव्यहीनता की जानकारी आपके विभाग को दी जाये अौर […]

रांची : जेएम अनुज कुमार की अदालत ने चेक बाउंस से जुड़े एक मामले में अदालत के आदेश के बाद भी अभियुक्त को पेश नहीं करने पर हिंदपीढ़ी के थाना प्रभारी को शो-कॉज किया है. कोर्ट ने थाना प्रभारी से पूछा है कि क्यों नहीं आपके कर्त्तव्यहीनता की जानकारी आपके विभाग को दी जाये अौर आपकी सेवा पुस्तिका में दर्ज की जाये. थाना प्रभारी को 15 दिनों के अंदर कोर्ट में जवाब देने को कहा गया है.
मामले में शिकायतकर्ता अमोद कुमार के अधिवक्ता कुंदन कुमार वर्मा ने जानकारी दी कि अमोद कुमार से गोपी आनंद ने 11 लाख 47 हजार रुपये लिये थे. पैसे लौटाने के लिए गोपी ने जो चेक दिया, वह बाउंस कर गया. इसके बाद अमोद कुमार ने अदालत में शिकायतवाद संख्या 1120/09 दर्ज करायी.
गोपी के खिलाफ अदालत से गैर जमानती वारंट अौर कुर्की जब्ती का आदेश दिया. अभियुक्त के खिलाफ की गयी कार्रवाई से संबंधित रिपोर्ट अदालत ने मांगी थी. लेकिन थाना प्रभारी ने अदालत को कोई रिपोर्ट नहीं सौंपी. यह मामला 2009 से ही आरोपी की उपस्थिति हेतु लंबित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें