रांची : कांग्रेस नेता पर धमकी देने व गाली-गलौज का आरोप

रांची : बिजली विभाग के रातू रोड क्षेत्र के एसडीओ जेनएनके सिंह ने कांग्रेस नेता सुनील सिंह पर सरकारी कामकाज में बाधा डालने, धमकी देने और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है़ इस संबंध में उन्होंने सुखदेवनगर थाना में आवेदन दिया है, लेकिन अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है़ जेएनके सिंह का कहना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2018 8:51 AM
रांची : बिजली विभाग के रातू रोड क्षेत्र के एसडीओ जेनएनके सिंह ने कांग्रेस नेता सुनील सिंह पर सरकारी कामकाज में बाधा डालने, धमकी देने और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है़ इस संबंध में उन्होंने सुखदेवनगर थाना में आवेदन दिया है, लेकिन अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है़
जेएनके सिंह का कहना है कि वह व उनकी टीम देवी मंडप रोड के पाठक मुहल्ला में बिजली चोरी की रोकथाम के लिए छापेमारी करने गयी थी. उसी समय सुनील सिंह पहुंचे और बिजली चोरी रोकने के लिए तार काटने के लिए लगायी गयी सीढ़ी गिरा दी़ साथ ही बिजली कर्मी को मारपीट की धमकी दी़ सुनील सिंह के साथ आये लोग लाठी-डंडा से लैस थे़ पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कार्रवाई करेगी़

Next Article

Exit mobile version