Advertisement
…जब ट्रैफिक पुलिस ने स्कॉर्पियो में लगी काली फिल्म हटायी, काटा चालान, बीच सड़क पर लेट गयी महिला, किया हंगामा, लगा जाम
रांची : अरगोड़ा चौक पर मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस ने पुंदाग निवासी दीपिका साहू के स्कॉर्पियो के शीशे पर लगी ब्लैक फिल्म हटा दिया. साथ ही उसका फाइन काट दिया. इससे नाराज महिला ने हंगामा कर दिया. ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई से नाराज महिला बीच सड़क पर बैठ गयी. जब पुलिस ने महिला को समझाने […]
रांची : अरगोड़ा चौक पर मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस ने पुंदाग निवासी दीपिका साहू के स्कॉर्पियो के शीशे पर लगी ब्लैक फिल्म हटा दिया. साथ ही उसका फाइन काट दिया. इससे नाराज महिला ने हंगामा कर दिया.
ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई से नाराज महिला बीच सड़क पर बैठ गयी. जब पुलिस ने महिला को समझाने का प्रयास किया, तो सड़क पर लेट गयी. मौके पर भीड़ जमा हो गयी, जिससे सड़क जाम हो गयी. बाद में ट्रैफिक डीएसपी रंजीत लकड़ा के समझाने पर वह मान गयी. हालांकि, ट्रैफिक नियम के उल्लंघन करने के मामले में महिला का फाइन काटा गया. बताया जा रहा है दीपिका साहू, तिलेश्वर साहू की भगिनी है.
वह एक राजनीति पार्टी से भी जुड़ी हुई है. महिला पर दो बार हमला भी हो चुका है, जिसके बाद रांची पुलिस ने उसे दो अंगरक्षक भी मुहैया कराया है. दीपिका साहू ने ट्रैफिक पुलिस से कहा कि उसे जान का खतरा है, इसलिए उसने अपने वाहन में ब्लैक फिल्म लगाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement