रांची : नौकरी के नाम पर 10 लाख की ठगी करनेवाला पकड़ाया
रांची : पिठाेरिया के कोकदोरो के रहनेवाले तीन व्यक्ति से फॉरेस्ट विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी करनेवाला अकबर अली उर्फ इबरार खान उर्फ मुजिब खान को गोंदा पुलिस ने गिरफ्तार कर पिठोरिया पुलिस को सौंप दिया है़ आरोपी बरियातू का रहनेवाला है़ जिन व्यक्तियाें के साथ आरोपी ने […]
रांची : पिठाेरिया के कोकदोरो के रहनेवाले तीन व्यक्ति से फॉरेस्ट विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी करनेवाला अकबर अली उर्फ इबरार खान उर्फ मुजिब खान को गोंदा पुलिस ने गिरफ्तार कर पिठोरिया पुलिस को सौंप दिया है़ आरोपी बरियातू का रहनेवाला है़
जिन व्यक्तियाें के साथ आरोपी ने ठगी की थी, उन लोगों ने सीएम हाउस के पास उसे पकड़ा और उसके साथ मारपीट की. इससे पहले लोगों ने उससे अपने पैसे की मांग की, लेकिन वह टाल-मटोल करता रहा. इधर, इसकी जानकारी मिलने पर गोंदा पुलिस वहां पहुंची अौर आरोपी को पकड़ लिया. पिठोरिया पुलिस ने बताया कि इस संबंध में पिठोरिया थाना में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.