रांची : एजेंसी को रिम्स बेसमेंट के बाहर की जमा गंदगी हटाने का निर्देश
रांची : हाइकोर्ट ने रिम्स के बेसमेंट में जमा पानी और गंदगी की सफाई का निर्देश दिया है. इसके आलोक में मंगलवार को डिप्टी डायरेक्टर गिरिजा शंकर प्रसाद और अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने बेसमेंट का निरीक्षण किया. इस दौरान बेसमेंट से बाहर सुपरस्पेशियलिटी विंग की आेर कचरा जमा मिला. अधिकारियों ने एजेंसी को तत्काल […]
रांची : हाइकोर्ट ने रिम्स के बेसमेंट में जमा पानी और गंदगी की सफाई का निर्देश दिया है. इसके आलोक में मंगलवार को डिप्टी डायरेक्टर गिरिजा शंकर प्रसाद और अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने बेसमेंट का निरीक्षण किया.
इस दौरान बेसमेंट से बाहर सुपरस्पेशियलिटी विंग की आेर कचरा जमा मिला. अधिकारियों ने एजेंसी को तत्काल सफाई करने और नाली को ढंकने का निर्देश दिया. इधर, मंगलवार की दिनभर यह चर्चा रही कि हाइकोर्ट की टीम निरीक्षण करने के लिए आ रही है. सुबह से ही प्रभारी निदेशक डॉ मंजू गाड़ी, अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप व डिप्टी डायरेक्टर गिरिजाशंकर प्रसाद टीम का इंतजार कर रहे थे. शाम छह बजे तक जब टीम नहीं आयी तो अधिकारी चले गये.