रांची : कांके सब स्टेशन में आयी खराबी को किया गया दुरुस्त, छह घंटे तक गुल रही बिजली

रांची : 33 केवी कांके सब स्टेशन में सोमवार रात आयी खराबी को मंगलवार को दुरुस्त किया गया. इसके लिए दोपहर 12 से शाम छह बजे तक संबंधित इलाकों की बिजली काट दी गयी थी. इसके बाद अरसंडे और पिठौरिया फीडर का लाइन ब्रेक डाउन हो जाने के कारण रात 8:30 बजे तक बिजली बंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2018 8:48 AM
रांची : 33 केवी कांके सब स्टेशन में सोमवार रात आयी खराबी को मंगलवार को दुरुस्त किया गया. इसके लिए दोपहर 12 से शाम छह बजे तक संबंधित इलाकों की बिजली काट दी गयी थी. इसके बाद अरसंडे और पिठौरिया फीडर का लाइन ब्रेक डाउन हो जाने के कारण रात 8:30 बजे तक बिजली बंद रही.
विभाग के अधिकारी ने कहा कि बाारिश के दौरान पेड़ की डाली गिरने और अन्य कारण से बिजली गुल हो गयी थी. उन्होंने कहा कि सभी इलाके में बिजली बहाल कर दी गयी. वहीं पिठोरिया फीडर के घुघुर चुमार इलाके में बिजली बंद है.
गौरतलब है कि सोमवार को आउटगोइंग केबल फट जाने के कारण पैनल आदि में आग लग गयी थी. इस वजह से शाम चार बजे से रात आठ बजे तक बिजली बंद हो गयी थी. इससे कांके, अरसंडे, बोड़ेया, पिठोरिया, सुकुरहुटू, कांके रोड सहित अन्य इलाके प्रभावित रहे. इसी खराबी को मंगलवार को दुरुस्त करने के कारण दिन में बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गयी थी.
विभाग के अधिकारी ने कहा कि अधिकतर कार्य पूरा कर लिया गया है. बुधवार को काम पूरा हो जायेगा. इस दौरान एक-दो घंटे तक बिजली बंद हो सकती है. वहीं, अरसंडे, वीआइपी कॉलोनी सहित अन्य इलाकों के लोगों ने कहा कि वे पिछले कुछ दिनों से बिजली की अनियमित आपूर्ति से परेशान हैं.
कुसई-एयरपोर्ट सब स्टेशन को मिलने लगी बिजली : 33 केवी कुसई-एयरपोर्ट सब स्टेशन को रात 2.20 बजे नामकुम ग्रिड से बिजली मिलने लगी. वहीं मंगलवार को दिन में स्थानीय खराबी के कारण थोड़ी देर के लिए बिजली बंद थी. राजभवन सब-स्टेशन के पहाड़ी फीडर से मंगलवार को उपभोक्ता ने अनियमित बिजली मिलने की शिकायत की.

Next Article

Exit mobile version