रांची : करमटोली तालाब व करम नदी को अतिक्रमणमुक्त करायें

रांची : झामुमो के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को उपायुक्त राय महिमापत रे को ज्ञापन सौंपा, जिसमें करमटोली तालाब और करम नदी को अतिक्रमणमुक्त करने की मांग की गयी है. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व झामुमो के कांके विधानसभा के प्रभारी डॉ अशोक कुमार नाग कर रहे थे. ज्ञापन में कहा गया है कि सौंदर्यीकरण के नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2018 8:48 AM
रांची : झामुमो के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को उपायुक्त राय महिमापत रे को ज्ञापन सौंपा, जिसमें करमटोली तालाब और करम नदी को अतिक्रमणमुक्त करने की मांग की गयी है. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व झामुमो के कांके विधानसभा के प्रभारी डॉ अशोक कुमार नाग कर रहे थे.
ज्ञापन में कहा गया है कि सौंदर्यीकरण के नाम पर करमटोली तालाब को बर्बाद किया जा रहा है. वहीं, करमटोली तालाब से निकल कर कोकर के डिस्टिलरी पुल तक आनेवाली करम नदी के कैचमेंट एरिया में बेतहाशा अतिक्रमण हुआ है. इससे इसका अस्तित्व समाप्त होने की कगार पर है. प्रशासन जल्द सर्वे करके इस नदी को अतिक्रमण मुक्त कराये. प्रतिनिधिमंडल में डॉ मनोज कुमार, डॉ राजेश लाल, कैप्टन रवि, अजीज खान आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version