रांची आ रहे हैं लालू प्रसाद यादव, कल सीबीआइ कोर्ट में करेंगे सरेंडर

रांची:बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बुधवार (29 अगस्त, 2018) की शाम रांची आ रहे हैं. विमान से पटना से रांची पहुंचने के बाद उन्हें राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) ले जाया जायेगा, जहां उनकी चिकित्सा जांच की जायेगी. इसके बाद फैसला होगा कि 30 अगस्त को सरेंडर करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2018 2:00 PM

रांची:बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बुधवार (29 अगस्त, 2018) की शाम रांची आ रहे हैं. विमान से पटना से रांची पहुंचने के बाद उन्हें राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) ले जाया जायेगा, जहां उनकी चिकित्सा जांच की जायेगी.

इसके बाद फैसला होगा कि 30 अगस्त को सरेंडर करने के बाद चारा घोटाला के तीन मामलों में सजा पा चुके लालू प्रसाद को रिम्स में रखा जायेगा या बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया जायेगा. झारखंड हाइकोर्ट ने राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को गुरुवार तक सीबीआइ की अदालत में सरेंडर करने का पिछले दिनों निर्देश दिया था.

ज्ञात हो कि 17 मार्च को लालू प्रसाद यादव को बिरसा मुंडा कारागार से इलाज के लिए रिम्स लाया गया था. कई गंभीर बीमारी से पीड़ित लालू प्रसाद को बाद में बेहतर इलाज के लिए 28 मार्च को एम्स रेफर कर दिया गया था. 30 अप्रैल को राजद सुप्रीमो एम्स से रिम्स लौटे. 10 मई को उनके बड़े बेटे तेज प्रताप की शादी के लिए झारखंड हाइकोर्ट ने उन्हें कई शर्तों के साथ पेरोल पर रिहा कर दिया. खराब स्वास्थ्य के आधार पर 16 मई को हाइकोर्ट से लालू को प्रोविजनल बेल मिल गयी थी, जिसे लगातार बढ़ाया जा रहा था.

इधर, राजद सुप्रीमो के रांची आने से पहले रिम्स प्रबंधन हरकत में आ गया है. लगातार बैठकों का दौर जारी है. रिम्स प्रबंधन और यहां के वरीय डॉक्टरों में विमर्श चल रहा है कि लालू को यदि रिम्स में रखा जाता है, तो उसके लिए क्या-क्या इंतजाम करने की जरूरत है. एम्स से लौटने के बाद रिम्स के सुपर स्पेशियलिटी कार्डियोलॉजी विभाग में डॉक्टरों की एक टीम ने लालू प्रसाद का इलाज किया था.

Next Article

Exit mobile version